इंटरनेट डेस्क। देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून सक्रिय बना हुआ है। कही हल्की तो कही मध्य दर्जे की बारिश दर्ज की जा रही है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में मंगलवार से शुक्रवार के दौरान और गुजरात में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है व्यक्त की है। वहीं राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। यहां बारिश की किसी तरह कोई भी संभावना नहीं है। वहीं बिहार में राजधानी पटना समेत अलग-अलग हिस्सों में पिछले दो दिन से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं बात राजस्थान की कर ले तो यहां की स्थिति खराब है। यहां पिछले महीने से ही बारिश नहीं हो रही है। अगस्त में बारिश ना के बराबर थी तो वहीं अब सितंबर में भी बारिश के कोई आसार नहीं है। साथ ही गर्मी भी लोगों को सताने लगी है। तापमान 39 डिग्री को पार कर गया है।
pc-mpbreakingnews.in
#Weather #update #दश #क #कई #रजय #म #ह #सकत #ह #बरश #रजसथन #म #पड़ #रह #गरम