इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सूखे के हालात दिखाई दे रहे है। जुलाई की बारिश के बाद प्रदेश में बारिश नहीं हुई है। अगस्त पूरा खाली जा चुुका है और अब सितंबर के भी चार दिन भी। मौसम को देखकर तो यहीं लग रहा है की इस बार बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग की माने तो बारिश के आसार भी ना के बराबर है।
मौसम विभाग की माने तो सितम्बर के पहले सप्ताह में बारिश होने के कोई आसार नहीं है। दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश होने की ही उम्मीद है। वहीं मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर यही स्थिति रही तो माह के दूसरे सप्ताह से मानसून की विदाई शुरू हो सकती है।
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है। उसका प्रभाव केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के जिलों तक की सीमित रहेगा। बाकी देश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के एरिया सूखे ही रहेंगे। वहीं बारिश नहीं होने से तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। तापमान 39 डिग्री को पार कर गया है।
pc-haryana.punjabkesari.in
#Weather #update #रजसथन #म #बरश #क #आसर #न #क #बरबर #इस #महन #मनसन #ह #सकत #ह #वद