You are currently viewing Weather update: राजस्थान में चार दिनों तक बारिश का ये रहेगा हाल, कई जिलों में तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार

इंटरनेट डेस्क। मानसून सीजन चल रहा है लेकिन बारिश है की राजस्थान से रूठी रूठी हो रही है। लगभग 21 दिन बाद जाकर एक बार फिर से राजस्थान के कुछ जिलों में मंगलवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। पिछले 24 घंटे में भीलवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, अजमेर , प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर और सवाईमाधोपुर जिले में बारिश हुई है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा के मांडल में 3 इंच तक दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर की माने तो अब राजस्थान में अगले चार दिन तक कोई बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि कुछ जगह पर हल्की बारिश हो सकती है।

बता दें की मंगलवार को दोपहर बाद धौलपुर शहर में बारिश हुई। बारिश का दौर करीब एक घंटे तक रुक-रुक कर चलता रहा। वहीं इस बारिश का क फायदा किसानों को मिलेगा। प्रदेश में एक तरफ मानसूनी बरसात हो रही है। दूसरी तरफ 40 डिग्री से अधिक तापमान भी पहुंच गया है।

pc- parbhat khabar

#Weather #update #रजसथन #म #चर #दन #तक #बरश #क #य #रहग #हल #कई #जल #म #तपमन #पहच #डगर #क #पर