इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का असर अगस्त के बाद कम ही देखने को मिला है। लेकिन पिछले 2 दिनों से कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार है। पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर बादल बरस सकते है। मौसम विभाग जयपुर की माने तो अभी मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है।
ऐसे में कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां 9 सितंबर तक जारी रहेगी। वहीं प्रदेश के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। 10 सितंबर से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी और केवल पूर्वी राजस्थान में छुटपुट बारिश होने की संभावना रहेगी।
वहीं शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। जिससे सूख रही फसलों को जीवनदान मिला है। वहीं मौसम विभाग की माने तो 13-14 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। इसके असर से कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
pc- abp news
#Weather #Update #Rainy #season #continue #districts #Rajasthan #today #monsoon #active #September #national #News #Hindi