इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हुआ है। हालांकि बारिश कुछ एक जिलों में ही हुई है, लेकिन इस बारिश की वजह से फसलों को फायदा होगा। शनिवार और रविवार को कई जगहों पर अच्छी बारिश भी हुई है। उधर मौसम विभाग ने एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद जताई है।
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय होगा और सूबे के कई जिलों में 13-14 सितंबर को भारी बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों की माने तो मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के जैसलमेर, कोटा से गुजर रहीं है। जिस वजह से 11 सितम्बर और 12 सितम्बर को राजस्थान के 20 जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। साथ ही आकाशीय बिजली के भी गिरने की आशंका है।
वहीं मौसम केंद्र जयपुर निदेशक ने बताया, 13-14 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में एक बार पुन मानसून सक्रिय होगा। इन जिलों में यहां हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की पूरी संभावना है।
pc- zee news
#Weather #Update #heavy #rain #districts #Rajasthan #today #monsoon #active #September #national #News #Hindi