You are currently viewing What Is Delhi Jal Board Scam And How Is It Different From Liquor Scam? – Amar Ujala Hindi News Live

What is Delhi Jal Board scam and how is it different from liquor scam?

क्या है दिल्ली जल बोर्ड घोटाला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। शराब घोटाले के बाद अब दिल्ली जल बोर्ड का घोटाला सुर्खियों में है। इन दोनों घोटालों की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक आ चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले में नौवां और जल बोर्ड घोटाले में पहला समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया। लेकिन अरविंद केजरीवाल इन दोनों समन पर ईडी कार्यालय में पेश नहीं हुए। शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के कई मंत्री जेल में बंद हैं। वहीं दूसरी तरफ जल बोर्ड में टेंडर बांटने में गबन का आरोप लग रहा है। इसी मामले में ईडी दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

#Delhi #Jal #Board #Scam #Liquor #Scam #Amar #Ujala #Hindi #News #Live