You are currently viewing Year Ender 2023: राजस्थान की राजनीति इस साल रही खूब चर्चाओं में, जान ले आप भी क्या रहे कारण

इंटरनेट डेस्क। साल 2023 पूरे देश की राजनीति के लिए बहुत बड़ा रहा है। लेकिन आज हम बात करेंगे राजस्थान की राजनीति की जो इस साल के लिए बहुत ही बड़ी रही। ऐसे में आज जानेंगे की साल 2023 में क्या क्या हुआ और कैसे ये साल राजनीति के लिहाज से यादगार रहेगा आए जानते है।

लाल डायरी विवाद
राजस्थान की राजनीति में इस साल लाल डायरी खूब चर्चाओं में रही। विधानसभा में लाल डायरी ने प्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया। मंत्री पद से हटाए गए विधायक राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी को लेकर विधानसभा पहुंचे थे। गुढ़ा को जबरन सदन से निकाल दिया गया और डायरी का एक हिस्सा छीन लिया गया। ये मुद्दा काफी चर्चा में रहा।

दो सीटों पर जलवा रहा कायम
बता दें की साल 2023 में विधानसभा चुनाव हुए। इन चुनावों में अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट और वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से फिर चुनाव जीते। बता दें की साल 1999 से अशोक गहलोत का जलवा विधानसभा चुनाव में सरदारपुरा में और 2003 से वसुंधरा झालरापाटन में जलवा बरकरार है।

pc- ndtv

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Year #Ender #रजसथन #क #रजनत #इस #सल #रह #खब #चरचओ #म #जन #ल #आप #भ #कय #रह #करण