ICT – Class 6th – Chapter 1 – Questions and Answers

ICT Class 6th - Graphics & Animation

Chapter –  Graphics & Animation

महत्वपूर्ण पॉइंट्स और प्रश्न उत्तर 


महत्वपूर्ण पॉइंट्स – 

1. Computer ( कंप्यूटर ) एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो सूचना को store ( संग्रहीत ) करके , उसको manipulation ( जोड़ – तोड़ ) करने में हमारी मदद करता है एवं उसको दिए गए आदेश के अनुसार विभिन्न प्रकार के काम कर सकता है ।

2. Input Unit ( इनपुट यूनिट ) – इस भाग से कंप्यूटर में डाटा एंट्री और आदेश दिया जा सकता है जैसे कीबोर्ड ( Keyboard ) , माउस आदि ।

3. Output Unit ( आउटपुट यूनिट ) – प्रोसेस्ड डाटा आउटपुट यूनिट पर ही दिखाई देता है , जैसे मॉनिटर , प्रिंटर आदि ।

4. C.P.U – Central Processing Unit ( सी.पी.यू ) – इस भाग को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है क्यूंकि जिस तरह से हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग दिमाग हमारे शरीर के सारे निर्णय लेता है उसी तरह से कंप्यूटर के सारे निर्णय सी.पी.यू में लिए जाते हैं ।

5. स्टार्ट बटन दबाने से कंप्यूटर में सबसे पहला प्रोग्राम जो शुरू होता है उसको Operating System ( ऑपरेटिंग सिस्टम ) कहते हैं ।

6. कुछ प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम्स के नाम विंडोज , लिनक्स आदि हैं ।

7. Operating System ( ऑपरेटिंग सिस्टम ) उपयोगकर्ता ( यूजर ) और कंप्यूटर के बीच की कड़ी है जो यूज़र से आदेश लेकर कंप्यूटर तक पहुँचाती है और कंप्यूटर के उत्तर को यूज़र तक पहुँचाती है । यह प्रोग्राम्स का समूह है जो कंप्यूटर के बुनियादी संचालन के लिए आवश्यक होता है । यह सबसे पहले होकर दूसरे प्रोग्राम्स को क्रियाशील होने के लिए सुयोग्य माहौल बनाता है ।

8. ICT का मतलब होता है इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ।

9. ICT अनेक सूचना और संपर्क तकनीकियों का समागम है जिसकी मदद से विभिन्न सूचनाओं को एक बेहतर और प्रभावकारी तरीके से खोज कर प्रस्तुत किया जा सकता है ।

10. भौतिक एवं वास्तविक उपकरण जिनको हम देख कर और छू कर महसूस कर सकते हैं , उनको हार्डवेयर कहते हैं ।

11. ऐसे प्रोग्राम का समूह जो संचार उपकरण को क्रियाशील बनाते हैं , उनको सॉफ्टवेयर कहते हैं !

12. कंप्यूटर में सूचना पहले अस्थायी रूप से संग्रह होती है , जिसको बाद में जरूरत के अनुसार हम स्थाई बना सकते हैं ! इसको प्राइमरी स्टोरेज यूनिट ( अस्थायी संग्रह ) कहते हैं ।

13. प्राइमरी स्टोरेज यूनिट ( अस्थायी संग्रह ) दो तरह की हो सकती हैं RAM ( Random Access Memory ) – ROM ( Read Only Memory )

14. सेकेंडरी स्टोरेज यूनिट स्थाई संग्रह में सूचना स्थाई रूप से संग्रह होती है , Hard Disk , CD , DVD , Pen Drive etc.

15. MyPaint एक सिंपल ड्रॉइंग एवं पेंटिंग का कंप्यूटर प्रोग्राम है जो इंटरनेट पर निःशुल्क उपलब्ध है ।


प्रश्न उत्तर 

नीचे दिए गए चित्र में कॉलम ‘A’  में कंप्यूटर से जुड़े हुए कुछ नाम दिए गए है , इन नामों को कॉलम ‘B’ में दिए गए चित्रों से मिलान करों | 

questionउत्तर – 1-iii, 2- iv, 3-v ,4-i, 5-ii

1. बहुविकल्पीय प्रश्न

1. हम अपने मित्रो से संपर्क निम्नलिखित किस प्रकार कर सकते हैं

a . ई  – मेल b . चैटिंग C. विडियो कॉन्फ्रेंसिंग d . तीनो उपाय a , b , c उत्तर –   (d)

2. कीबोर्ड उदहारण है

a . आउटपुट यूनिट का b . इनपुट यूनिट का ८. सी.पी.यू का d . किसी का भी नहीं  उत्तर –  (b)

3. आउटपुट यूनिट का उदहारण है

a . प्रिंटर b . मॉनिटर C. माउस d. a , b दोनो  उत्तर – (d)

4. कंप्यूटर का दिमाग किसको कह सकते हैं

a . स्पीकर b . सी.पी.यू c . मॉनिटर d . कीबोर्ड  उत्तर –  (b)

5. कुछ प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम्स के नाम हैं

a . मॉनिटर b . विंडोज C. लिनक्स d . b , c दोनो उत्तर – (d)

II . रिक्त स्थान भरो ।

1. ICT का मतलब  Information & Communication Technology

2. Save ऑप्शन फाइल   मेनू में होता |

3 . प्राइमरी स्टोरेज यूनिट में सूचना अस्थायी रूप से संग्रह होती है ।

4. MyPaint में विभिन्न प्रकार के ब्रश Classic एवं  Experimental वर्गों में उपलब्ध होते हैं ।

IV . सही वाक्य के आगे सही ( √) तथा गलत के आगे गलत ( x ) का चिन्ह लगायें ।

a . कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है । ( √)

b . कंप्यूटर की मदद से ऑफिस में सूचना का संग्रह और प्रस्तुतीकरण किया जा सकता है ।( √)

c . लैपटॉप आकार में डेस्कटॉप से बड़ा होता है । (x)

d . ICT हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में मददगार नहीं है ( x)

e . हार्डवेयर को हम देख कर और छू कर महसूस कर सकते हैं । ( √)

V. लघु उत्तरीय

प्रश्न 1. कंप्यूटर की परिभाषा दें ।

उत्तरComputer ( कंप्यूटर ) एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो सूचना को store ( संग्रहीत ) करके , उसको manipulation ( जोड़ – तोड़ ) करने में हमारी मदद करता है एवं उसको दिए गए आदेश के अनुसार विभिन्न प्रकार के काम कर सकता है ।

2. हमारे दैनिक जीवन के कोई चार क्षेत्र बताइये जहाँ पर Computer ( कंप्यूटर ) का उपयोग बहुतायत से होता है ?

उत्तर – Computer ( कंप्यूटर ) का उपयोग हम विभिन्न क्षेत्रों में कर सकते है जैसे – हॉस्पिटल, स्कूल , रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, वैज्ञानिक खोज आदि |

3. आकार के आधार पर कंप्यूटर कितनी तरह के हो सकते हैं ? नाम बताएं !

उत्तर – आकार के आधार पर कंप्यूटर तीन प्रकार  के हो सकते हैं – 1. डेस्कटॉप , 2. लैपटॉप , 3. पामटॉप

4. ऑपरेटिंग सिस्टम पर संझिप्त टिप्पणी लिखिए ।

उत्तर – Operating System ( ऑपरेटिंग सिस्टम ) – स्टार्ट बटन दबाने से कंप्यूटर में सबसे पहला प्रोग्राम जो शुरू होता है उसको Operating System ( ऑपरेटिंग सिस्टम ) कहते हैं । Operating System ( ऑपरेटिंग सिस्टम ) उपयोगकर्ता ( यूजर ) और कंप्यूटर के बीच की कड़ी है | कुछ प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम्स के नाम विंडोज , लिनक्स आदि हैं ।

5. ICT की संक्षिप्त व्याख्या करिए । 

उत्तर – ICT का मतलब होता है इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ।  ICT अनेक सूचना और संपर्क तकनीकियों का समागम है जिसकी मदद से विभिन्न सूचनाओं को एक बेहतर और प्रभावकारी तरीके से खोज कर प्रस्तुत किया जा सकता है ।

 

Content Protection by DMCA.com

 



दीर्घ उत्तरीय-  प्रश्न उत्तर 

 

 

दीर्घ उत्तरीय- 

1. कंप्यूटर की कार्यप्रणाली को ब्लॉक चित्र से समझाए |

उत्तर – कंप्यूटर  की कार्यप्रणाली :-

कंप्यूटर  की कार्यप्रणाली को इस ब्लॉक डायग्राम (चित्र) से समझ सकते है :-

computer process

 

  1. Input Unit ( इनपुट यूनिट ) – इस भाग से कंप्यूटर में डाटा एंट्री और आदेश | दिया जा सकता है जैसे Keyboard ( कीबोर्ड ) , Mouse ( माउस ) आदि |
  2. Output Unit ( आउटपुट यूनिट ) – प्रोसेस्ड डाटा आउटपुट यूनिट पर ही | दिखाई देता है , जैसे कि Monitor ( मॉनिटर ) , Printer ( प्रिंटर ) आदि ।
  3. C.P.U – Central Processing Unit  – इस भाग को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है । जिस तरह से हमारे शरीर का सबसे | महत्वपूर्ण भाग हमारा दिमाग है , जो हमारे शरीर के सारे निर्णय लेता है उसी तरह से कंप्यूटर के सारे निर्णय C.P.U. में लिए जाते हैं ।

2. निम्न में भेद बताएं |

i. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर 

ii. फाइल्स और फोल्डर 

iii. प्राइमरी स्टोरेज यूनिट और सेकेंडरी स्टोरेज यूनिट 

उत्तर – i. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर –

 

  1. हार्डवेयर : भौतिक एवं वास्तविक उपकरण जिनको हम देख कर और छू कर महसूस कर सकते हैं , उनको हार्डवेयर कहते हैं । उदाहरण के लिए मॉनिटर , माउस , कीबोर्ड , हार्डडिस्क , सीडी , पेन ड्राइव एवं संचार उपकरण जैसे कि कंप्यूटर , लैपटॉप , मोबाइल फोन , टेबलेट आदि ।
  2. सॉफ्टवेयरः ऐसे प्रोग्राम का समूह जो संचार उपकरण को क्रियाशील बनाते हैं , उनको सॉफ्टवेयर कहते हैं । जैसे कि ऑपरेटिंग सिस्टम्स ( विंडोज- Windows , लिनक्स- Linux ) , पेंटिंग सॉफ्टवेयर , ऑफिस सॉफ्टवेयर ( ओपन आफिस.ओ.र.जी.- open office.org , M.S. Office ) , गेमिंग सॉफ्टवेयर , फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर ( gimp , Photoshop ) आदि ।

उत्तर – ii. फाइल्स और फोल्डर –

फाइल  (File) –  किसी भी विषय से संबंधित सारी सूचना या डाटा को एक जगह पर संग्रहित किया जा सकता है, जिसको फाइल कहते हैं|

फोल्डर  (Folder) – एक विषय की सारी फाइल को एक जगह पर बेहतर सुरक्षा और बेहतर प्रबंध 

 

की वजह से संग्रहित किया जा सकता है, जिसको फोल्डर कहते हैं|

उत्तर – iii. प्राइमरी स्टोरेज यूनिट और सेकेंडरी स्टोरेज यूनिट –

      1. RAM (Random Access Memory)
      2. ROM (Read Only Memory)

3.  नीचे दिए गये  MyPaint की स्क्रीन के कंपोनेंट्स के नाम  लिखिए –

 

उत्तर –

 

 

Content Protection by DMCA.com

 

कम्प्यूटर के पहले के नोट्स