Rajasthan Anuprati Yojna for Minority Students
Name of Post | Rajasthan Anuprati Yojna for Minority Studentsराजस्थान मूल के अल्पसंख्यक वर्ग ( मुस्लिम सिक्ख , जैन , ईसाई , बौद्ध व पारसी ) के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन अनुप्रति योजना |
Department | MINISTRY OF MINORITY AFFAIRS & WAQF, Government of Rajasthan. |
Short Description of the post | अनुप्रति योजना बजट घोषणा वर्ष 2011 के अनुसरण में अनुप्रति योजना को प्रारम्भ किया गया है । योजनान्तर्गत राजस्थान मूल के अल्पसंख्यक वर्ग ( मुस्लिम सिक्ख , जैन , ईसाई , बौद्ध व पारसी ) के विद्यार्थियों हेतु संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा ( सीधी भर्ती ) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में उतीर्ण होने , IIT’S IIM’S AIIMS NITS , CLAT , IIS Banglore , IIS & AR , ( Kolkata and Banglore ) Gol / MCI Certified , मेडिकल कॉलेजों इत्यादि शिक्षण संस्थानों में प्रवेश तथा 10 + 2 स्कीम के अन्तर्गत 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उतीर्ण अभ्यर्थियों को राज्य के इंजीनियरिंग एंव मेडिकल कॉलेजो में प्रवेश हेतु प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है । अनुप्रति योजना को वर्ष 2017-18 से ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया लागू की जा चुकी है । |
Rajasthan Anuprati Yojna for Minority Students
MINISTRY OF MINORITY AFFAIRS & WAQF, Government of Rajasthan.
अनुप्रति योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
अनुप्रति योजना बजट घोषणा वर्ष 2011 के अनुसरण में अनुप्रति योजना को प्रारम्भ किया गया है । योजनान्तर्गत राजस्थान मूल के अल्पसंख्यक वर्ग ( मुस्लिम सिक्ख , जैन , ईसाई , बौद्ध व पारसी ) के विद्यार्थियों हेतु संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा ( सीधी भर्ती ) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में उतीर्ण होने , IIT’S IIM’S AIIMS NITS , CLAT , IIS Banglore , IIS & AR , ( Kolkata and Banglore ) Gol / MCI Certified , मेडिकल कॉलेजों इत्यादि शिक्षण संस्थानों में प्रवेश तथा 10 + 2 स्कीम के अन्तर्गत 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उतीर्ण अभ्यर्थियों को राज्य के इंजीनियरिंग एंव मेडिकल कॉलेजो में प्रवेश हेतु प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है । अनुप्रति योजना को वर्ष 2017-18 से ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया लागू की जा चुकी है ।
योजनान्तर्गत देय अनुदान सहायता | |||
संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा | अनुदान राशी (रूपये में) | ||
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | साक्षात्कार पश्चात् चयनित होने पर | |
ICS | 65,000/- | 30,000/- | 5,000/- |
Rajasthan State & Subordinate Services | 25,000/- | 20,000/- | 5,000/- |
क्र.स. | प्रतियोगी परीक्षा | अनुदान राशी (रूपये में) | |
प्री/मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | साक्षात्कार में उतीर्ण होने एवं संस्थान में प्रवेश लेने पर | ||
1 | IIT’s | NIL | 50,000/- |
2 | AIIM’S | NIL | 50,000/- |
3 | IIM’S | 25,000/- | 25,000/- |
4 | CLAT | NIL | 40,000/- |
5 | IIS(Banglore) | NIL | 50,000/- |
6 | IIS AR (Kolkata & Banglore) | NIL | 50,000/- |
7 | GOI/MCI Certified National Level Medical College | 20,000/- | 20,000/- |
प्रतियोगी परीक्षा | अनुदान राशी (रूपये में) | |
10+2 में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने पर | 10,000/- |
पात्रता-
- माता – पिता / अभिभावक ( अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुए की पारिवारिक वार्षिक आय 2.00 लाख रुपये से अधिक नही होनी चाहिये ।
- भारतीय सिविल सेवा एवं राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा ( सीधी भती ) की परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय बार सफलता प्राप्त करने पर उल्लेखित राशि की 100 प्रतिशत राशि एवं तृतीय बार 50 प्रतिशत राशि ही देय होगी , उसके बाद कोई सहायता राशि नहीं दी जायेगी ।
- यदि अभ्यर्थी भारतीय सिविल सेवा परीक्षा व राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) यदि संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में एक ही वित्तीय वर्ष में उतीर्ण होता है, तो उसे एक ही योजना के तहत लाभ दिया जाएगा, जो उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत विकल्प पर निर्भर करेगा।
- आवेदक राज्य सेवा में पहले से नहीं होना चाहिए।
- आवेदक का आधार कार्ड, बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए और उसके पास जन-आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
योजना का WorkFlow
Applicant -> DMWO ->Directorate Minority
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु SSO ID के लिए https://sso.rajasthan.gov.in पर पंजीयन किया जाना अनिवार्य है . अभ्यर्थी द्वारा SSO ID का केवल एक बार ही पंजीयन होगा ।
- यदि जन – आधार कार्ड में अभ्यर्थी का नाम अंकित नही है तो निकटतम ई – मित्र से सम्पर्क कर आवश्यक रूप से नाम जुड़वाये।
- पंजीयन करने पर अभ्यर्थी को प्राप्त sso ID के माध्यम से पोर्टल को Login करना होगा , उसके बाद Scholarship के विकल्प का चयन करना है ।
- तत्पश्चात अभ्यर्थी को पोर्टल पर अपनी प्रोफाईल अपडेट करनी है ।
- Profile Create होने के बाद निम्न विकल्प पोर्टल पर प्रदर्शित होगे
- Profile View
- Profile Update
- New Application – विकल्प में योजना से संबधित 03 फार्म प्रदर्शित होगे , जो निम्नानुसार
(1) 10-2 With 60 %
( 2 ) IT , AIIMS ‘ & Higher Education
( 3 ) IAS / RAS FORM उपरोक्त तीनों विकल्पों में से किसी एक का चयन कर अभ्यर्थी आवेदन प्रारम्भ कर सकता है ।
संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किये जाने वाले Documents निम्नानुसार है
- माता – पिता / अभिभावक की पारिवारिक वार्षिक आय का प्रमाण – पत्र राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र या नियोजक की ओर से जारी आय प्रमाण – पत्र , जो विभागीय वेबसाईट www.minority.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है | (विभागीय साईट नीचे दिए गए Important Links में दी गयी है :-)
- आवेदित प्रतियोगी परीक्षा की स्वप्रमाणित अंकतालिक अथवा प्रतियोगी प्रारम्भिक / मुख्य परीक्षा / साक्षात्कार उत्तीर्ण करने का स्वप्रमाणित प्रमाण – पत्र ।
- पूर्व में योजना का लाभ लेने / नहीं लेने व राजकीय सेवा में होने / न होने सम्बन्धी विवरण तथा योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि का उपयोग योजना के दिशा – निर्देशानुसार सफल प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण सम्बन्धित अभ्यर्थियों के निर्धारित शपथ पत्र देने पर ही लाभ देय होगा , जो विभागीय देवसाईट www.minority.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है ।
- अभ्यर्थी द्वारा आवेदन – पत्र इन्द्राज करने के पश्चात् आवेदन – पत्र का स्टेटस समय – समय पर अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाईल न ० एवं ईमेल पर प्राप्त होता रहेगा ।
- अभ्यर्थी द्वारा Final Sumbit करने के पश्चात ऑनलाईन आवेदन पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के एस ० एस ० ओ पोर्टल पर प्रदर्शित होगा ।
Important Links :-
SSO-Login || Official Website || अनुप्रति योजना
Self Attested documents to be uploaded under the Anuprati Scheme || Income Certificate form
Latest Running Vacancies
© Copyright 2020 at WWW.SARKARIALLEXAMS.IN