You are currently viewing Rajasthan current affairs 2021 important question
Rajasthan current affairs 2021 important question

Rajasthan current affairs 2021 important question

Q. रक्षा राठौड़ ने मुंबई में मिस इंडिया ग्लोबल क्वीन 2021 का पुरस्कार जीता है , रक्षा किस किस जिले है –

( अ ) जयपुर

 ( ब ) जोधपुर

( स ) बीकानेर

 ( द ) हनुमानगढ़

 Q. राजस्थान सरकार ने हाल ही में छठे राज्य वित्त आयोग का गठन किया है , इसके अध्यक्ष हैं –

 ( अ ) अशोक लाहोटी

 ( ब ) अशोक गहलोत

( स ) लक्ष्मण सिंह रावत

 ( द ) प्रद्युम्न सिंह 

Q. राजस्थान की पहली महिला स्पोर्ट्स एकेडमी खेलोदय की शुरूआत किस शहर में की गई है –

 ( अ ) जयपुर 

( ब ) जोधपु 

( स ) कोटा

 ( द ) झालावाड़  

Q. राज्य विधानसभा ने राजस्थान नगरपालिका ( संशोधन ) विधेयक 2021 ने पारित कर दिया है , अब नगर निगम में मनोनीत पार्षदों की संख्या को छह से बढ़ाकर कर दी गई है –

( अ ) 8

( ब ) 10

 ( स ) 12

 ( द ) 16

  Q. राजीव गांधी ई – कंटेंट बैंक क्या है –

 ( अ ) बैंकिंग डेटा

 ( ब ) ई – मित्र सेवा

( स ) सरकारी कॉलेजो द्वारा बनाये गये विडियोज का डेटा 

( द ) नीजी कॉलेजों द्वारा बनाये गये विडियोज का डेटा

 Q. प्रदेश में प्रस्तावित ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में किस समूह के खेल सम्मिलित हैं ?

 ( 1 ) कबड्डी , खो – खो , बॉलीबॉल , टेनिस बॉल क्रिकेट व शूटिंग 

( 2 ) कबड्डी , फुटबॉल क्रिकेट , हॉकी , बॉलीबॉल व शूटिंग

( 3 ) कबड्डी , कुश्ती , क्रिकेट , हॉकी , बॉलीबॉल व शूटिंग

 ( 4 ) कबड्डी , फुटबॉल क्रिकेट , हॉकी , बॉलीबॉल व रेसवाक

 Q. सितम्बर 2021 में निम्न में से किन दो स्वास्थ्य योजनाओं का एकीकरण किया गया है ?

( 1 ) निरोगी राजस्थान व जनता क्लिनिक 

( 2 ) आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बीमा और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 

( 3 ) निःशुल्क दवा योजना और निःशुल्क जाँच योजना

( 4 ) भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

Q. कोटा की अरूंधति चौधरी ने किस भारवर्ग में यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है –

( अ ) 51 किलोग्राम

( ब ) 57 किलोग्राम

 ( स ) 69 किलोग्राम 

( द ) 75 किलोग्राम  

Q. राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु 19 अप्रैल से जो कफ्र्यू लगाया है उसे क्या नाम दिया है

( अ ) कोरोना नियंत्रण पखवाड़ा

( ब ) जन सजगता पखवाड़ा

( स ) जन अनुशासन पखवाड़ा 

( द ) जनता लाकडाउन

 Q. निम्न में से प्रदेश के किस वन्य जीव अभ्यारण को पांचवा टाइगर रिजर्व घोषित करने की संभावनाएं तलाशी जा रही है ?

 ( 1 ) कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण

 ( 2 ) फुलवारी की नाल अभ्यारण

 ( 3 ) माउंट आबू वन्यजीव अभ्यारण

 ( 4 ) नाहरगढ़ जैविक उद्यान  

Q. राजस्थान की अवनि लेखरा ने शूटिंग की किस रेंज में स्वर्ण पदक जीता है ?

 ( 1 ) 50 मीटर एयर राइफल

 ( 2 ) 10 मीटर एयर राइफल

( 3 ) 30 मीटर एयर राइफल

 ( 4 ) 40 मीटर एयर राइफल

 Q. प्रदेश में वर्तमान में सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता कितनी है ?

( 1 ) 5738 मेगावाट

 ( 2 ) 6308 मेगावाट प्रथम 

(3 ) 7738 मेगावा

 ( 4 ) 7469 मेगावाट  

Q. माह सितम्बर 2021 में प्रदेश का राष्ट्रीय राजमार्ग 925 चर्चा मे आने का कारण है ?

 ( 1 ) इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का उद्घाटन होने के लिए

( 2 ) हरित हाइवे विकसित करने के लिए

 ( 3 ) प्रदेश का पहला ई- हाइवे बनने के लिए

 ( 4 ) इनमें से कोई नहीं

 Q. सितम्बर माह की किन तिथियों को राज्य में वाणिज्य सप्ताह का आयोजन किया गया ?

( 1 ) 1-7 सितम्बर

 ( 2 ) 10-17 सितम्बर

( 3 ) 19-26 सितम्बर 

( 4 ) 15-22 सितम्बर

 Q. किस युवा साहित्यकार को केन्द्रीय साहित्य अकादमी ने राजस्थानी भाषा के युवा पुरूस्कार से प्रदान करने की घोषणा की है ?

 ( 1 ) शिवदान धारण

 ( 2 ) महेन्द्रसिंह छायण

 ( 3 ) डॉ . आनन्द शर्मा

( 4 ) विष्णु खेडेकर –

 Q. छठे राज्य वित्त आयोग की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार कितने फीसदी राशि पंचायती राज और स्थानीय निकासों को कोविड- 19 जागरूकता टीकाकरण और स्वच्छता हेतु प्रदान करने का प्रावधान किया है ?

 ( 1 ) 1 प्रतिशत

 ( 3 ) 3 प्रतिशत

 ( 3 )  2 प्रतिशत

 ( 4 ) 4 प्रतिशत

  Q. निम्न में से प्रदेश के किस वन्य जीव अभ्यारण को पांचवा टाइगर रिजर्व घोषित करने की संभावनाएं तलाशी जा रही है ?

( 1 ) कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण 

( 2 ) फुलवारी की नाल अभ्यारण

 ( 3 ) माउंट आबू वन्यजीव अभ्यारण

 ( 4 ) नाहरगढ़ जैविक उद्यान

 Q. कृष्णा नागर का संबंध किस खेल से है

( अ ) बास्केटबाल

( ब ) शूटिंग .

 ( स ) बैडमिंटन 

( द ) क्रिकेट  

Q. राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जनजातियों और विशेष योग्यजन श्रमिकों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में कितने दिन का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है .

 ( अ ) 50 दिन

 ( ब ) 70 दिन 

( स ) 100 दिन

 ( द ) 200 दिन

Q. हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ( NTCA ) ने किस राज्य के रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को बाघ अभयारण्य बना –

 ( अ ) बिहार

 ( ब ) पंजाब  

 ( स ) राजस्थान

 ( द ) झारखंड सरिया  

Q. मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर , महेश नगर कर दिया गया है । यह स्टेशन कहाँ स्थित है –

( अ ) जोधपुर 

( ब ) बीकानेर

 ( स ) जालोर

 ( द ) अजमेर

 Q. राजस्थान सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में कितने रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है

( अ ) 17 रूपए प्रतिदिन

 ( ब ) 21 रूपए प्रतिदिन

 ( स ) 27 रूपए प्रतिदिन

( द ) 50 रूपए प्रतिदिन

 Q. विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ बनाया जा रहा है . –

( अ ) कोटा

 ( ब ) जोधपुर

( स ) उदयपुर

( द ) जयपुर

Q. मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के तहत कोविड -19 महामारी के कारण अनाथ हो चुके बच्चों को राज्य सरकार तत्काल सहायता के रूप में कितनी राशि एकमुश्त अनुदान के रूप में देगी –

( अ ) 5 लाख रू

 ब ) 3 लाख रू

 ( स ) 2 लाख रू

 ( द ) 1 लाख रू 

 Q. राज्य में जैविक उत्पादों की खरीद – बिक्री के लिए कृषि विभाग ने कौनसा एक एप विकसित किया गया है –

( अ ) राज़ किसान जैविक

( ब ) किसान जैविक साथी

 ( स ) जैविक किसान एप

 ( द ) राजस्थान जैविक एप

 Q. लाकडाउन में पशुओं के प्रति दयाभाव दिखाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सराही गई सेवानिवृत मेजर प्रमिला सिंह राजस्थान के किस जिले की निवासी है

( अ ) सिरोही

 ( ब ) गंगानगर

 ( स ) कोटा 

( द ) टोक

 Q. राज्य के किस शहर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए हाल ही में भूमि आवंटन किया गया है

( अ ) जोधपुर

 ( ब ) अलवर

( स ) उदयपुर

 ( द ) कोटा  

Q. राज्य बजट वर्ष 2021-22 में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए उत्थान कोष में कितनी राशि की व्यवस्था की गई है –

( अ ) 10 करोड़ रुपए ( ब ) 20 करोड़ रुपए ( स ) 30 करोड़ रुपए ( द ) 50 करोड़ रुपए

 Q. टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने महिलाओं की  10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में कौन सा पदक जीता है –

( अ ) स्वर्ण पदक

( ब ) कांस्य पदक

 ( स ) रजत पदक

( द ) इनमें से कोई नहीं

Q. किस राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 शुरू की है . –

 ( अ ) छत्तीसगढ

( ब ) झारखंड

( स ) केरल

( द ) राजस्थान

 Q. राजस्थान का पहला ओडीएफ प्लस ग्राम घोषित जाहोता किस जिले में स्थित है –

( अ ) जयपुर

 ( ब ) जोधपुर  

 ( स ) उदयपुर

 ( द ) अजमेर  

Q. राजस्थान  की पहली जनजाति बालक हॉकी अकादमी की स्थापना किस जिले में की जाएगी –

( अ ) चित्तौड़गढ़

( ब ) उदयपुर

 ( स ) बाँसवाड़ा

( द ) सिरोही

 Q. निम्नलिखित में से किस राज्य को वन धन योजनान्तर्गत उभरते हुए राज्य का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है

( अ ) उत्तर प्रदेश

 ( ब ) राजस्थान

 ( स ) तेलंगाना

( द ) मध्यप्रदेश  

Q. जियोलोजिकल सर्वे आफ इण्डिया के नवीनतम सर्वेक्षण में राजस्थान के किस जिले में मैगनीज के विशाल भण्डार मिले हैं –

( अ ) उदयपुर 

( ब ) राजसमंद 

( स ) भीलवाड़ा

( द ) पाली  

Q. राजस्थान के 72 वे वन महोत्सव के शुभारम्भ के लिए चयनित बिलौंची ग्राम निम्न में से किस जिले में स्थित है –

 ( अ ) जयपुर 

( ब ) जोधपुर

( स ) उदयपुर

 ( द ) अजमेर

 Q. राजस्थानी साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से निम्न में से किस लेखक को सम्मानित किया गया है –

( अ ) भंवर सिंह सामौ 

( ब ) राहुल सचदेवा

 ( स ) अनुपम सिंह

 ( द ) मोहन कुमार सिंह

 Q  .20 वीं पशुगणना के अनुसार राज्य निम्न में से किस पशु सम्पदा में प्रथम स्थान पर है ?

 ( 1 ) ऊंट 

( 2 ) भैंस

 ( 3 ) मवेशी

( 4 ) भेड़  

Q. राजस्थान में प्रशासन शहरों के संग अधिक की प्रारम्भ तिथि निम्न में से है ?

( 1 ) 27 सितम्बर 2021

 (2 )  2 अक्टूबर 2021

 ( 3 ) 1 अप्रैल 2021

 ( 4 ) 9 मई 2021

 Q. राज्य सरकार प्रशासन शहरों के संग अभियान में किस धारा को जादुई धारा कहकर सम्बोधित कर रही है ?

( 1 ) धारा -90 A

( 2 ) धारा -90 B

 ( 3 ) धारा – 69- A

 ( 4 ) धारा – 61- A

 

Q. सत्त्य कथनों का चयन करो- ( 20 वीं गणना )

( i ) राज्य में पशुधन संख्या के मामले में बकरियाँ सर्वाधिक है ।

( ii ) 19 वीं गणना में बकरी , ऊंट एवं गधों की संख्या में देश में प्रथम स्थान था ।

( iii) देश में कुल पशुधन में 23.87 % भेड़ों की संख्या है ।

( 1 ) ( i ) & ( ii ) सत्य

 ( 2 ) उपरोक्त सभी

( 3 ) केवल ( iii )

( 4 ) ( iii ) & (ii )  

Q. राज्य में 2012 की तुलना में 2019 में निम्न में से किस पशु सम्पदा में धनात्मक वृद्धि हुई है ?

( 1 ) भेड़

( 2 ) बकरी

( 3 ) मवेशी

 ( 4 ) भैंस 

Q. देश के कुल पशुधन का कितना प्रतिशत राजस्थान में पाया जाता है ?

( 1 ) 10.60 % 

( 2 ) 11.72 %

( 3 ) 16.67 %

 ( 4 ) 9.47 %

 Q. नवीन पशुगणना के अनुसार राज्य में गत गणना की तुलना में कुल पशुधन संख्या में क्या परिवर्तन हुआ है ?

( 1 ) 1.66 % की कमी

( 2 ) 2.04 ( + )

 ( 3 ) 0.86 ( – )

( 4 ) 0.66 ( + )

 Q. राजस्थान में आर्थिक सर्वे 2020-21 के अनुसार ( 2019-20 में ) सड़कों की लम्बाई है ?

( 1 ) 2,69,028.16km

 ( 2 ) 2,59,424.69 km

 ( 3 ) 1,78,4622.28km

( 4 ) 3,014,27.33 km  

Q. सत्य कथन का चुनाव करें (

 ( 1 ) सर्वे 2020-21 के अनुसार शुद्ध सिंचित क्षेत्र 42.91 लाख हैक्टेयर लगभग ।

( 2 ) राज्य में सिंचित क्षेत्र में कुएँ एवं तालाबों का हिस्सा सर्वाधिक ( 73.52 % ) है ।

( 3 ) नहरों से सिंचाई कुल सिंचित क्षेत्र का 24.13 % ( द्वितीय स्थान है ।)  

( 4 ) उपरोक्त सभी कथन सत्य है ।

Q.Economic Survey 2020-21 के अनुसार राज्य में प्रति व्यक्ति बैंक जमा है ? ( सितम्बर , 2020 )

(1 )  692845  रु  . 

( 2 ) 42868 रु .

( 3 ) 56288 रु .

( 4 ) 48622 रु .

Q. वर्ष 2020-21 में , निर्यात के मामले में राजस्थान देश में कौन से स्थान पर है

( अ ) 5 वें

( ब ) 7 वें

( स ) 10 वें

( द ) 12 वें

Q. राजस्थान के कितने पुलिसकर्मियों को वर्ष 2021 के लिए ' अन्वेषण उत्कृष्टता के लिए गृहमंत्री का पदक ' प्रदान किया गया है में

( अ ) 5

( ब ) 9 

( स ) 11

( द ) 13 3 1- गुजरात  

Q. राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा जुलाई माह के लिए संयुक्त जिला रैंकिंग में कौनसा जिला प्रथम स्थान पर रहा है –

( अ ) जयपुर 

( ब ) चुरु

( स ) हनुमानगढ़

( द ) जोधपुर  

 Q. 28 वें मथुरादास माथुर अवार्ड में वर्ष 2020-21 के लिए सीनियर वर्ग ) में किस खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा

( अ ) अमन सिंह शेखावत

 ( ब ) रवि विश्नोई  

( स ) रोहन रघुवंशी

( द ) महावीर शर

 Q. प्रदेश की पहली हेलिकॉप्टर जॉयराईड का शुभारंभ कहा पर किया गया है –

( अ ) जयपुर

( ब ) अलवर

 ( स ) नाथद्वारा

 ( द ) जैसलमेर  

Q. राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में मंजूर किए गए राजस्थान शहरी विकास निधि ( आरयूडीएफ ) में कितनी राशि &#23#2332;ुटाई जाएगी

( अ ) 100 करोड़

 ( ब ) 200 करोड़

( स ) 500 करोड़

( द ) 1000 करोड  

 

Q. राजस्थान इनोवेशन विजन ( राजीव ) -2021 समारोह की थीम क्या रखी गई है ।

( अ ) सूचना तकनीकी से  सुशासन

( ब ) सूचना और संचार सुशास

( स ) सूचना तकनीकी और विकास

 ( द ) सूचना और राजस्थान विकास

 Q. राजस्थान उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है –

( अ ) अकील कुरैशी

 ( ब ) मोहम्मद रफीक

( स ) राघवेंद्र सिंह चौह

 ( द ) राजेश बिंदल  

Q. किस राज्य की सोजत मेहंदी को सरकार की ओर से जीआई टैग प्रदान किया गया है

( अ ) पंजाब

 ( ब ) दिल्ली

( स ) बिहार 

( द ) राजस्थान  

Q. राजस्थान के किस जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 925 पर आपात लैंडिंग फील्ड का उदघाटन किया गया है –

( अ ) जयपुर

 ( ब ) जोधपुर

 ( स ) बाड़मेर

 ( द ) बीकानेर

Q. कोल इंडिया की शाखा CCL में ओपन कास्ट खदान ( open cast mine ) में काम करने वाली पहली महिला उत्खनन ( excavation ) इंजीनियर कौन बनी है

 ( अ ) नीना गुप्ता

( ब ) सोमा राजे 

( स ) शिवानी मीना 

( द ) निकिता ' सुब्रमण्यम

 Q. सरकार द्वारा प्रशासन में लोगों की अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी ( ICT ) के प्रयोग को कहते है ?

(1 ) ई – प्रशासन 

 ( 2 ) सरकारी ई – बाजार ( Gem )

( 3 ) ई – चौपाल

 ( 4 ) ज्ञान

 Q. आजीविका पर एक मिशन की स्थापना करने वाला भारत का पहला राज्य है ?

( 1 ) मध्य प्रदेश

( 2 ) बिहार

 ( 3 ) राजस्थान

 ( 4 ) ओडिशा  

Q. भारत का पहला अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र किस शहर में शुरू किया गया है –

( अ ) नई दिल्ली

( ब ) जयपुर

 ( स ) लखनऊ

( द ) भोपाल  

Q. राजस्थान उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है

 ( अ ) अकील कुरैशी 

( ब ) मोहम्मद रफीक

 ( स ) राघवेंद्र सिंह चौह

 ( द ) राजेश बिंदल

 " Q. निम्नलिखित में सेकिसे “ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” योजना की राजस्थान की ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है –

( अ ) अपूर्वी चंदेला

( ब ) मानवी सिंह 

( स ) अवनी लेखरा 

( द ) उपरोक्त सभी

Q. जून , 2021 की स्थिति के अनुसार प्रदेश में कुल नगरीय निकायो की संख्या कितनी है ?

 ( 1 ) 205

( 2 ) 196

 ( 3 ) 213 

( 4 ) 168  

Q. राजस्थान सरकार बजट 2021-22 के संदर्भ में इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का संबंध किससे है ?

 ( 1 ) शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर एवं बेरोजगारों से ( 2 ) जरूरतमंदों को 50 हजार रु . तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराना

 ( 1 ) केवल 1 सही है 50,000

 ( 2 ) केवल 2 सही है

 ( 3 ) 1 सही है और 2 गलत है

 ( 4 ) कथन 1 व 2 दोनों सही है  

Q. प्रदेश की किस भूविरासत को जियो हेरिटेज पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा हाल ही में की गई है ?

( 1 ) डीग के महल ( डीग भरतपुर )

( 2 ) जयपुर का परकोटा

( 3 ) सोनार किला ( जैसलमेर )

 ( 4 ) रामगढ़ क्रेटर ( बारा )

 Q. राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना के अंतर्गत कितने रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी

 ( अ ) 1000 रुपए

( ब ) 2000 रुपए

( स ) 5000 रुपए 

( द ) 10000 रुपए  

Q. राजस्थान का कौनसा एक इंस्टीट्यूट एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में सर्वोच्च स्थान पर रहा है

( अ ) बिट्स पिलानी

 ( ब ) बनस्थली विद्यपीठ

( स ) एमएनआईटी

 ( द ) आईआईटी जोधपुर  

Q. राजस्थान में ' आजादी का अमृत महोत्सव ' के तहत 20 से 26 सितंबर तक किस सप्ताह का आयोजन किया गया –

( अ ) विज्ञान सप्ताह ( ब ) हिंदी सप्ताह

 ( स ) वाणिज्य सप्ताह 

( द ) संस्कृति सप्ताह  

Q. शिक्षक पुरस्कार 2021 से सम्मानित राजस्थान के किस शिक्षक ने राज्य में खेलो के विकास में योगदान दिया है

( अ ) अचला वर्मा

( ब ) दीपक जोशी

( स ) जयसिंह

 ( द ) उपरोक्त सभी

 Q. भारत सरकार के नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार कौन सा एक राज्य सितंबर 2021 में सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता में प्रथम स्थान पर है

( अ ) तेलंगाना

( ब ) कर्नाटक

( स ) राजस्थान 

( द ) गुजरात  

Q. राज्य में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भूमि विकास बैंकों से दीर्घकालीन कृषि ऋण पर कितने प्रतिशत ब्याज अनुदान की घोषणा की गई है –

( अ ) 4 %

( ब ) 5 % 

( स ) 6 %

( द ) 8 %  

Q. राजस्थान में निःशुल्क सैनेटरी पैड वितरण सेजुड़ी उड़ान योजना कब प्रारम्भ की

( अ ) 22 अक्टूबर

( ब ) 25 अक्टूबर

( स ) 14 नवम्बर

 ( द ) 19 नवम्बर  

Q. भारत सरकार द्वारा राजस्थान के किस वीर शिरोमणि पर सितम्बर 2021 डाक टिकट जारी किया गया है

 ( अ ) दुर्गादास

( ब ) पृथ्वीराज चौहान

 ( स ) जयमल राठौर

 ( द ) राणा हम्मीर

 Q. अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के सम्बन्ध में सत्य कथन का चयन करो

( A ) छात्र के लिए गत परीक्षा में 75 % अंकों की अनिवार्यता रहेगी । ( B ) लाभार्थी को संभाग मुख्यालय पर आवास हेतु 7 हजार रु . प्रतिमाह और जिला मुख्यालय 15 हजार रु . प्रतिमाह देय है । ( C ) स्नातक / स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालयों के नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र ही पात्र होंगे । ( D ) यह केवल SC / ST वर्ग के छात्रों के लिए है

( 1 ) केवल ( A ) सही है

( 2 ) केवल ( A ) व ( B ) सही है ।  

 ( 3 ) ( A ) , ( B ) व ( C ) सही है ।

 ( 4 ) केवल ( A ) , ( B ) व ( D ) सही है ।

 Q. राजस्थान में महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ गवर्नेस एंड सोशल साइंसेज की स्थापना कहांकी जा रही है – ( अ ) अलवर

( ब ) बीकानेर  

( स ) जयपुर )

 ( द ) अजमेर  

Q. भूमि संरक्षण के लिए दुनिया के सर्वोच्च पुरस्कार लैंड फॉर लाइफ अवॉर्ड से सम्मानित प्रो . श्यामसुंदर ज्याणी राजस्थान के किस जिले के निवासी है –

 ( अ ) श्रीगंगानगर 

( ब ) बीकानेर

( स ) जोधपुर

( द ) अलवर  

9. राज्य के कुल कितने जिलो में मेडिकल कालेज संचालित / प्रस्तावित हो चुके है –

( अ ) 25

( ब ) 28

 ( स ) 30

( द ) 33

 Q. 7 सितम्बर 2021 को राजस्थान के खेल मंत्री ने किन खेलों के लिए खेल मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ?

 ( 1 ) शहरी ओलंपिक खेल

( 2 ) जिला ओलंपिक खेल

( 3) ग्रामीण ओलंपिक खेल 

( 4 ) राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता

 Q. स्मार्ट सिटी की नवीनतम रैंकिंग में देशभर में पहले स्थान पर कौन सा राज्य रहा है ?

 ( 1 ) राजस्थान

( 2 ) आंध्र प्रदेश

( 3 ) गुजरात

( 4 ) मध्य प्रदेश  

Q.17 जुलाई 2021 से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के संदर्भ में सही कथन है / हैं !

 ( 1 ) कृषि बिजली बिल में 1000 रु . प्रति माह का अतिरिक्त अनुदान

 ( 2 ) इसमें सामान्य श्रेणी ग्रामीण विकास एवं फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ता लाभान्वित होंगे

( 3 ) यह योजना बिलिंग माह मई 2021 पर लागू रहेग

 ( 4 ) उपरोक्त सभी कथन सही है ।

 Q. उदयपुर जिले की गिरवा तहसील के ग्राम खेड़ा कान में चर्चा में आने का कारण निम्न में से है

( 1 ) आदिवासी दिवस आयोजन के लिए 

( 2 ) अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 

( 3 ) वॉलीबॉल अकादमी बनाने के लिए

( 4 ) मनरेगा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए

Q. 6 सितम्बर 2021 को 28 वां मथुरादास माथुर अवार्ड सीनियर व जूनियर वर्ग में क्रमशः प्रदान किया गया है ?

 ( 1 ) रवि विश्नोई और अमन सिंह शेखावत

( 2 ) पंकज सिंह और दीपक चाहर

( 3 ) रवि विश्नोई और पंकज सिंह

( 4 ) अमन सिंह शेखावत और दीपक चाहर

Q.6 सितंबर 2021 को राजस्थान के औद्योगिक विकास के लिए किस निगम को एसआईडीसी के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

 ( 1 ) कृषि विपणन बोर्ड

 ( 2 ) निवेश संवर्धन ब्यूरो

( 3 ) राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड ( राजसीको )

   ( 4 ) राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड ( रीको )

Q. देश का दूसरा राज्य कौनसा है जिसने पर्यटकों के लिए ऑफिशियल एप को 27 सितम्बर , 2021 को लॉच किया है ?

( 1 ) केरल

 ( 2 ) उत्तराखण्ड

 ( 3 ) हिमाचल प्रदेश

 ( 4 ) राजस्थान 

Q. जनवरी – फरवरी 2022 में प्रस्तावित राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट का मुख्य विषय रखा गया है ?

 ( 1 ) राजस्थान ए न्यू इण्डस्ट्रियल पॉवर हाउस 

( 2 ) राजस्थान कम एण्ड एस्टाब्लिश

( 3 ) राजस्थान ऑलवेज अलॉग विथ इण्डस्ट्रीज

( 4 ) राजस्थान हमारी धरती हमारे उद्योग

Rajasthan current affairs 2021 important question

Download PDF File

Click for other notes

Rajasthan current affairs 2021 important question
Rajasthan current affairs 2021 important question