You are currently viewing Up :छह अधिकारियों का तबादला, विजय किरन आनंद कुंभ मेला अधिकारी और कंचन वर्मा को स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी – Up: Six Officers Transferred, Vijay Kiran Anand Gets The Responsibility Of Kumbh Mela Officer

UP: Six officers transferred, Vijay Kiran Anand gets the responsibility of Kumbh Mela officer

विजय किरन आनंद
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


प्रदेश सरकार ने बुधवार की शाम प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद समेत 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को मेला अधिकारी, कुंभ मेला प्रयागराज बनाया गया है, वहीं महानिरीक्षक निबंधन कंचन वर्मा को उनके स्थान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनाया गया है।

कुंभ मेला कराने के पूर्व के अनुभव को देखते हुए विजय किरन आनंद को 2025 के कुंभ मेला के आयोजन के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। हालांकि पिछले कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग में अपने प्रयोगों के चलते वह शिक्षकों के विरोध का सामना भी कर रहे थे।

माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनात डॉ. रूपेश कुमार को प्रभारी महानिरीक्षक निबंध की जिम्मेदारी दी गई है। अपर खाद्य आयुक्त और सचिव सतर्कता आयोग अनिल कुमार को प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया है। यह पद लंबे समय से खाली था।

विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा सुखलाल भारती को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग और अपर आवास आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा को अपर खाद्य आयुक्त और सचिव सतर्कता आयोग बनाया गया है।

#छह #अधकरय #क #तबदल #वजय #करन #आनद #कभ #मल #अधकर #और #कचन #वरम #क #सकल #शकष #क #जममदर #Officers #Transferred #Vijay #Kiran #Anand #Responsibility #Kumbh #Mela #Officer