You are currently viewing आईडीबीआई में जूनियर एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव के 2100 पदों पर निकली भर्ती

IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई ने जूनियर एग्जीक्यूटिव मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के 2100 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवम्बर से शुरू हो रही है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 दिसम्बर तक ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें 

 

IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई में जूनियर एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव के 2100 पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन ?

IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई में जूनियर एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव के 2100 पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन ?

IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर एग्जीक्यूटिव मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैI ये भर्तियाँ 2100 पदों पर की जाएंगी जिनमें जूनियर एग्जीक्यूटिव मैनेजर (जेएएम) के 800 पदों और एग्जीक्यूटिव (सेल्स और ऑपरेशन-ईएसओ) के 1300 पदों की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर 2023 से  शुरू हो रही है और इच्छुक उम्मीदवार 6 नवम्बर 2023 तक ऑफिसियल वेबसाइट idbibank.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI 

महत्वपूर्ण तिथियों, पदों का विवरण, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे दी गई डिटेल्स पढ़ें-

 IDBI Recruitment 2023 महत्वपूर्ण विवरण: 

आर्गेनाइजेशन 

बैंक 

बैंक का नाम 

आईडीबीआई बैंक 

रिक्ति का नाम 

जूनियर एग्जीक्यूटिव मैनेजर और एग्जीक्यूटिव

पदों की संख्या 

2100  

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

21 नवम्बर 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

22 नवम्बर 2023  

आवेदन की अंतिम तिथि 

6 नवम्बर 2023  

ऑफिसियल वेबसाइट 

idbibank.in

IDBI Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ : 

इवेंट्स 

तिथि 

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

21 नवम्बर 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

22 नवम्बर 2023  

आवेदन की अंतिम तिथि 

6 नवम्बर 2023  

परीक्षा की तिथि (ESO) 

30 दिसम्बर 2023  

परीक्षा की तिथि (JAM) 

31 दिसम्बर 2023  

IDBI Recruitment 2023 रिक्ति का नाम: 

पद का नाम 

रिक्तियों की संख्या 

जूनियर एग्जीक्यूटिव मैनेजर

800 

एग्जीक्यूटिव

1300  

कुल पद 

2100  

IDBI Recruitment 2023 पात्रता: 

शैक्षिक योग्यता : 

Shiv Khera

पद का नाम 

योग्यता 

जूनियर एग्जीक्यूटिव मैनेजर

स्नातक 

एग्जीक्यूटिव

स्नातक 

 आयुसीमा : 

आईडीबीआई जैम और कार्यकारी भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 20-25 वर्ष है। आयु की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1.11.2023 है। आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

IDBI Recruitment Notification 2023

IDBI Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया: 

आईडीबीआई जैम और कार्यकारी भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

स्टेज-1: लिखित परीक्षा

स्टेज-2: इंटरव्यू

स्टेज-3: दस्तावेज़ सत्यापन

स्टेज-4: मेडिकल जांच

IDBI Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया: 

IDBI JAM और कार्यकारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

चरण-1: आईडीबीआई की ऑफिसियल idbibank.in वेबसाइट पर जायें 

चरण-2: जूनियर एग्जीक्यूटिव मैनेजर और एग्जीक्यूटिव लिंक पर क्लिक करें 

चरण-3: मांगें गए विवरण को दर्ज करें 

चरण-4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

चरण-5: शुल्क का भुगतान करें

चरण-6: आवेदन पत्र प्रिंट करें

IDBI Recruitment 2023 आवेदन शुल्क 

केटेगरी 

फीस 

सामान्य/ ओबीसी/ ई डब्ल्यू एस 

1000/- रु 

एससी / एसटी/ पी डब्ल्यू डी 

200/- रु 

आवेदन का माध्यम 

ऑनलाइन 

  

#आईडबआई #म #जनयर #एगजकयटव #और #एगजकयटव #क #पद #पर #नकल #भरत