You are currently viewing इसरो में तकनीशियन पदों पर निकली भर्तियाँ, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता ?

ISRO NRSC Technician Recruitment 2023: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी), बालानगर (हैदराबाद) ने विभिन्न ट्रेडों में तकनीशियन-बी पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसरो एनआरएससी तकनीशियन अधिसूचना 9-15 दिसंबर 2023 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया के जरिये ऑफिसियल वेबसाइट nrsc.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 हैI    

ISRO NRSC Technician Recruitment 2023 महत्वपूर्ण विवरण : 

आर्गेनाइजेशन 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)

रिक्ति का नाम 

तकनीशियन-बी 

पदों की संख्या 

53  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

9 दिसम्बर 2023  

आवेदन की अंतिम तिथि 

31 दिसम्बर 2023  

ऑफिसियल वेबसाइट 

nrsc.gov.in

ISRO NRSC Recruitment 2023 पदों का विवरण : 

पद का नाम 

पदों का विवरण 

तकनीशियन -बी 

53

ISRO NRSC Technician Recruitment 2023 पात्रता : 

पद का नाम 

शैक्षिक योग्यता 

तकनीशियन -बी 

10वीं पास + सम्बंधित विषय में आईटीआई  

ISRO NRSC Technician Recruitment 2023 अधिसूचना 

ISRO NRSC Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया : 

इसरो एनआरएससी तकनीशियन भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

चरण-1: इसरो एनआरएससी की ऑफिसियल वेबसाइट nrsc.gov.in पर जायें 

चरण-2: आवेदन लिंक पर क्लिक करें 

चरण-3: आवेदन पत्र भरें

चरण-4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

चरण-5: शुल्क का भुगतान करें

चरण-6: आवेदन पत्र प्रिंट करें

#इसर #म #तकनशयन #पद #पर #नकल #भरतय #जन #कय #हन #चहए #यगयत