You are currently viewing एयरफोर्स में 317 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

AFCAT Notification 2024: एएफसीएटी  2024 अधिसूचना, 317 रिक्तियों के लिए, आधिकारिक वेबसाइट यानी afcat.cdac.in पर जारी की गई है। पात्रता, चयन प्रक्रिया, रिक्ति, पंजीकरण तिथि, आवेदन लिंक, अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया  यहां देखें।

Afcat 2024 अधिसूचना जारी, 1 दिसम्बर से करें आवेदन

Afcat 2024 अधिसूचना जारी, 1 दिसम्बर से करें आवेदन

AFCAT Notification 2024: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने एएफसीएटी 01, 2024 (एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट) के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जारी कर दी है। फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी), ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी) और फ्लाइंग शाखाओं के लिए कुल 317 रिक्तियां भरी जाएंगी। एनसीसी विशेष प्रवेश योजना (उड़ान शाखा के लिए) के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 दिसंबर से शुरू होना है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है. परीक्षा की तारीख की घोषणा अधिसूचना में की जाएगी। यह कोर्स जनवरी 2025 में शुरू होगा।

AFCAT 2024 Notification

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने एएफसीएटी 01, 2024 (एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है I इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैंI   

Shiv Khera

AFCAT 2024 Overview

परीक्षा करवाने वाले निकाय का नाम 

भारतीय वायुसेना  (IAF)

परीक्षा का नाम 

भारतीय वायु सीमा प्रवेश परीक्षा 

विज्ञापन संख्या 

AFCAT 1/2024

रिक्तियों की संख्या 

317

सैलरी / पे स्केल 

 56100- 177500/- रु लेवल -10)

जॉब लोकेशन 

ऑल इंडिया 

आवेदन प्रक्रिया 

01 – 30 दिसम्बर 2023

ऑफिसियल वेबसाइट 

afcat. cdac.in

AFCAT 2024 Eligibility Criteria

फ्लाइंग ब्रांच: गणित और भौतिकी में 50% अंकों के साथ 12वीं और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ किसी भी विषय में स्नातक। या न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक डिग्री या समकक्ष। या जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ए और बी परीक्षा न्यूनतम 60 % अंक या समकक्ष अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।

ग्राउंड ड्यूटी: एयरोनॉटिकल इंजीनियर – भौतिकी और गणित में 50% अंकों के साथ 12वीं और इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में स्नातक/एकीकृत स्नातकोत्तर योग्यता या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ एसोसिएट मेंबरशिप की सेक्शन ए और बी परीक्षा उत्तीर्ण। संबंधित विषयों में न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ वास्तविक अध्ययन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियर्स संस्थान की भारत या स्नातक सदस्यता परीक्षा।

प्रशासन – न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं और स्नातक या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की एसोसिएट मेंबरशिप की सेक्शन ए और बी परीक्षा न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ उत्तीर्ण।

शिक्षा – किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ 12वीं और और किसी भी विषय में स्नातक में 60% अंकों के साथ स्नातकोत्तर, पीजी (बाहर निकलने और पार्श्व प्रवेश की अनुमति के बिना एकल डिग्री) की पेशकश करने वाले एकीकृत पाठ्यक्रम ।

लॉजिस्टिक्स – 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की एसोसिएट मेंबरशिप की सेक्शन ए और बी परीक्षा न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ उत्तीर्ण।

एनसीसी – 10+2 में गणित और भौतिकी प्रत्येक में न्यूनतम 60% अंक। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ किसी भी विषय में न्यूनतम तीन साल के डिग्री पाठ्यक्रम के साथ स्नातक या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ बीई/बीटेक डिग्री (चार साल का पाठ्यक्रम) या उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की एसोसिएट मेंबरशिप की सेक्शन ए और बी परीक्षा न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ उत्तीर्ण की हो।

AFCAT Recruitment 2024

एंट्री 

ब्रांच 

पुरुष 

महिला 

AFCATएंट्री 

फ्लाइंग 

28

10

ग्राउंड ड्यूटी (Technical)

AE – 104

AL – 45

AE – 11

AE – 5

ग्राउंड ड्यूटी (Non-Technical)

WS – 15

Admin – 44

LGS – 11

Accounts – 11

Education – 8

Met – 9

WS – 2

Admin – 6

LGS – 2

Accounts – 2

Education – 2

Met – 2

AFCAT 2024 आवेदन प्रक्रिया 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 से 30 दिसम्बर के बीच ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI  

#एयरफरस #म #पद #पर #भरत #क #लए #अधसचन #जर