You are currently viewing कल से करें हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन

HPSC HCS Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने राज्य के विभिन्न अलाइड पदों पर भर्ती के लिए 17 नवम्बर 2023 को एक अधिसूचना जारी की थीI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 1 दिसम्बर से शुरू हो रही हैI इच्छुक उम्मीदवार 21 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैंI 

 

HPSC HCS Recruitment 2023: कल से करें हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन, अलाइड सेर्विवेस के 121 पदों पर हो रही है भर्ती

HPSC HCS Recruitment 2023: कल से करें हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन, अलाइड सेर्विवेस के 121 पदों पर हो रही है भर्ती

HPSC HCS Recruitment 2024:  हरियाणा लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैI इस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसम्बर 2023 से शुरू हो रही है और इच्छुक उम्मीदवार 17 नवम्बर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI इस बार हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के द्वारा 121 पदों पर भर्तियाँ की जा रहीं हैंI आवेदन के लिए उम्मीदवारों को hpsc.gov.in पर जाना होगाI पदों पर उम्मीदवारों का चयन  3 चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा -प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा I          

उम्मीदवार पदों की पूरी जानकारी, महत्वपूर्ण तिथियों, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी डिटेल्स यहाँ पढ़ें 

HPSC HCS Recruitment 2024 महत्वपूर्ण विवरण: 

हरियाणा लोक सेवा आयोग 121 अलाइड पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा हैI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसम्बर से शुरू हो रही है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी यहाँ चेक कर सकते हैंI   

Shiv Khera

परीक्षा आयोजित करने वाले निकाय का नाम 

हरियाणा लोक सेवा आयोग

रिक्ति का नाम 

राज्य सेवा परीक्षा 

पदों की संख्या 

121 

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

17 नवम्बर 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

1 दिसम्बर 2023  

आवेदन की अतिंम तिथि 

21 दिसम्बर 2023  

चयन प्रक्रिया 

  • प्रीलिम्स 
  • मेंस 
  • इंटरव्यू 

ऑफिसियल वेबसाइट 

hpsc.gov.in

HPSC HCS Recruitment 2024 पदों का विवरण: 

पद 

रिक्तियों की संख्या 

HCS

3

DSP

6

ETO

8

DFSC

2

ARCS

1

AETO

19

BDPO

37

TM

4

DFSO

1

AEO

12

NAIB Tahsildar

28

कुल पद 

121 

HPSC HCS Recruitment Notification 2024

HPSC HCS Recruitment 2024 पात्रता : 

आयु सीमा: एचपीएससी एचसीएस भर्ती 2024 डीएसपी पद के लिए आयु सीमा 21-27 वर्ष है। अन्य पदों के लिए आयु सीमा 21-42 वर्ष है। आयु सीमा की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1.1.2023 है। 

शैक्षिक योग्यता: इच्छुक उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरुरी हैI 

HPSC HCS Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया 

हरियाणा एचपीएससी एचसीएस रिक्ति 2023-24 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा (200 अंक)- क्वालिफाइंग   
  • मुख्य लिखित परीक्षा (600 अंक)
  • व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार (75 अंक)

HPSC HCS Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया: 

हरियाणा सिविल सेवा 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे उपलब्ध प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

चरण 1: एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://hpsc.gov.in/ पर जाएं।

चरण 2: एचसीएस 2024 पंजीकरण ढूंढें, और इसे पूरा करें।

चरण 3: अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें।

चरण 4: अपना बुनियादी और शैक्षिक विवरण भरें।

चरण 5: फोटो और हस्ताक्षर के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

चरण 6: दी गई भुगतान विधि का उपयोग करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

चरण 7: ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें

चरण 8: फिर भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें  

#कल #स #कर #हरयण #सवल #सव #परकष #क #लए #आवदन