You are currently viewing कोस्ट गार्ड में नाविक पदों पर निकली भर्तियाँ, 13 फरवरी से करें आवेदन

ICG Navik GD Recruitment 2024: भारतीय तट रक्षक (ICG) ने तटरक्षक बल नाविक जनरल ड्यूटी (CGEPT) – 02/2024 बैच के माध्यम से 260 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती अधिसूचना 3 फरवरी 2024 को जारी की गई है। पात्र उम्मीदवार 13 फरवरी 2024 से वेबसाइट join Indiancoastguard.cdac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की अंतिम तिथि  हैI 

ICG Navik GD Recruitment 2024 महत्वपूर्ण विवरण 

परीक्षा निकाय का नाम 

भारतीय तट रक्षक (ICG)

पद का नाम 

नाविक जनरल ड्यूटी

पदों की संख्या 

260 

केटेगरी 

सरकारी नौकरी 

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

3 फरवरी 2024  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

13 फरवरी 2024  

आवेदन की अंतिम तिथि 

27 फरवरी 2024  

ऑफिसियल वेबसाइट 

join Indiancoastguard.cdac.in

ICG Navik GD Recruitment 2024 पदों का विवरण 

पद का नाम 

पदों की संख्या 

नाविक जनरल ड्यूटी 

260 

ICG Navik GD Recruitment 2024 योग्यता 

पद का नाम 

योग्यता 

नाविक जनरल ड्यूटी 

12वीं पास 

आयुसीमा– आईसीजी नाविक जीडी भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 18-22 वर्ष है। उम्मीदवारों का जन्म 01 सितंबर 2002 से 31 अगस्त 2006 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जायेगीI  

 ICG Navik GD Recruitment 2024 अधिसूचना 

ICG Navik GD Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया 

आईसीजी नाविक जीडी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

चरण-1: आईसीजी नाविक जीडी की आधिकारिक वेबसाइट https://join Indiancoastguard.cdac.in/cgept/ पर जाएं

चरण-2: “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें 

चरण-3: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें

चरण-4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

चरण-5: आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें

चरण-6: आवेदन पत्र प्रिंट करें

 

           

#कसट #गरड #म #नवक #पद #पर #नकल #भरतय #फरवर #स #कर #आवदन