You are currently viewing जानलेवा साबित हुआ नसीहत देना:ठीक से कार चलाने कहा तो युवकों ने पीटकर मार डाला, दो आरोपी गिरफ्तार – Taxi Driver Beaten To Death In Rajouri Garden

Taxi driver beaten to death in Rajouri Garden

रविंदर सिंह का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजौरी गार्डन में टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास ठीक से कार चलाने की नसीहत देना एक टैक्सी चालक के लिए जानलेवा साबित हुआ। कार सवार दो युवकों ने टैक्सी चालक को बाहर निकालकर पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की कार के नंबर के जरिये उनकी पहचान की और जतिन समारिया व पवन समारिया को पश्चिम विहार से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम 5.30 बजे टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस को दो कार चालकों के बीच झगड़ा होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घटना में घायल टैक्सी चालक को परिवार वाले अस्पताल लेकर गए हैं, जहां पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि चालक तिलक नगर निवासी रविंदर सिंह (56) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

#जनलव #सबत #हआ #नसहत #दनठक #स #कर #चलन #कह #त #यवक #न #पटकर #मर #डल #द #आरप #गरफतर #Taxi #Driver #Beaten #Death #Rajouri #Garden