Army School AWES OST Result 2023: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने विभिन्न आर्मी पब्लिक स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT), और प्राइमरी टीचर (PRT) सहित विभिन्न शिक्षण पदों के लिए भर्ती परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार AWES ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST) 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और वेबसाइट awesindia.com से अपना AWES OST परिणाम 2023 देख सकते हैं। AWES OST परिणाम 2023 29 दिसंबर 2023 को घोषित किया गया है।
Army School AWES OST Result 2023:
उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं –
Army School AWES OST Result 2023 कैसे डाउनलोड करें ?
उम्मीदवार अपना परिणाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप-1 ऊपर दिए गए लिंक पर या ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें
स्टेप-2 Army School AWES OST Result 2023 पर क्लिक करें
स्टेप-3 मांगे गए विवरण को दर्ज करें
स्टेप-4 सबमिट बटन पर क्लिक करें
स्टेप-5 अपना परिणाम चेक करें
#जर #हआ #आरम #सकल #शकषक #भरत #परणम #यह #स #डयरकट #चक #कर #रजलट