You are currently viewing जारी हुआ ग्रुप-4, सहायक ग्रेड-3 स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य पद संयुक्त भर्ती परीक्षा का परिणाम

MPESB Group 3, 4 Result 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने ग्रुप 3 और 4 के परिणाम जारी कर दिए हैंI ये परिणाम एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जारी किये गए हैंI उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक के जरिये अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैंI इसके लिए उन्हें अपने लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगाI इस भर्ती परीक्षा के जरिये 3017 पदों पर भर्ती होनी हैI ये परिणाम 

MPESB Group 3, 4 Result 2024 डाउनलोड लिंक 

जो उम्मीदवार एमपीईएसबी ग्रुप 3 और 4 की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपने परिणाम नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैंI 

MPESB Group 3, 4 Result 2024 कैसे डाउनलोड करें ?

एमपीईएसबी ने ग्रुप 3 और 4 के परिणाम जारी कर दिए हैं ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए हैं उम्मीदवार ऊपर दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक के जरिये भी अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैंI यहाँ हम नीचे आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम डाउनलोड करने के चरण दे रहे हैं जिनको फॉलो कर के उम्मीदवार आसानी ने अपने परिणाम चेक कर सकते हैंI 

स्टेप-1: एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जायें 

स्टेप-2: मांगे गए विवरण अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करेंI 

स्टेप-3 सबमिट बटन पर क्लिक करेंI 

स्टेप-4 अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी उसमें अपनी डिटेल्स चेक करें 

एमपीईएसबी ने ग्रुप 3 और 4  परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई से 18 जुलाई तक किया गया थाI इस परीक्षा के लिए 107744 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था जबकि परीक्षा में 66588 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थेI                  

 

  

                   

#जर #हआ #गरप4 #सहयक #गरड3 #सटनटइपसट #सटनगरफर #और #अनय #पद #सयकत #भरत #परकष #क #परणम