SSC CHSL Result 2024 OUT: एसएससी ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया हैI उम्मीदवार अपना परिणाम ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैंI इसके साथ ही उम्मीदवार अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैंI इस परीक्षा में 1211 पदों के लिए 1211 उम्मीदवारों का चयन किया गया हैI
आयोग ने 27 सितंबर, 2023 को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2023 के टियर-I के परिणाम घोषित किए थे। जिसमें 17,495 उम्मीदवारों ने LDC/JSA पद के लिए सूची-I में जगह बनाई थी, जबकि 754 पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम सूची- II सम्मिलित किये गए थे वहीं सूची- III में 1,307 उम्मीदवारों ने अपनी जगह बनाई थीI
टियर- II परीक्षा 2 नवंबर, 2023 और 10 जनवरी, 2024 को हुई। परिणामस्वरूप, एलडीसी/जेएसए/जेपीए के पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 14,548 उम्मीदवार टियर- II में टाइपिंग टेस्ट के लिए उपस्थित हुए, जबकि 1,679 उम्मीदवार डीईओ के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार डीईएसटी के लिए उपस्थित हुए थे।
SSC CHSL Result 2024
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के जरिये एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के परिणाम पीडीएफ चेक कर सकते हैंI
SSC CHSL Result 2024 कैसे डाउनलोड करें ?
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
चरण 2. होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2023 – अंतिम परिणाम की घोषणा’
चरण 3. परिणाम की एक पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी
चरण 4. सूची में अपना नाम जांचें
चरण 5. भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें
एसएससी सीएचएसएल 2023 टॉपर लिस्ट
एसएससी सीएचएसएल 2023 परीक्षा में प्रशांत शर्मा ने टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर हर्षित कुमार कौरा, तीसरे पर सूर्यकांता नायक, चौथे पर कीर्ति यादव, 5वें पर अरविंद कुमार और छठे पर शैली गुप्ता, सातवें पर मनीष चौधरी, 8वें पर सुशांत मुकुंद, 9वें पर अक्ष्य और 10वें पर इंदु सिंह रही हैं।
#जर #हआ #सएचएसएल #परकष #क #परणम #परशत #शरम #न #कय #टप