You are currently viewing जारी हुई केन्द्रीय विश्वविद्यालय में भर्ती की तारीखें

CUREC Exam Date 2024: एनटीए ने CUREC परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैंI NTA CUREC 2023 परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2024 को किया जाना तय हुआ हैI NTA CUREC 2024 आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई थी और 21 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई थी। NTA CUREC 2023 परीक्षा तिथि की घोषणा 10 जनवरी 2024 को की गई हैI यह परीक्षा अब 25 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, प्रवेश पत्र परीक्षा की सूचना परीक्षा से 3 दिन पहले जारी की जाएगी।

एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) ने आधिकारिक तौर पर 215 पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एनटीए सीयूआरईसी भर्ती 2023 परीक्षा तिथि अधिसूचना जारी कर दी है। एनटीए 25 जनवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला; महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी; झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची; अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद; हैदराबाद विश्वविद्यालय और पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा के लिए जेएटी, स्टेनोग्राफर, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। 

टियर 1 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूंछे जायेंगे और पेपर पांच खंडों में विभाजित होगा:

खंड 1: सामान्य जागरूकता (20 प्रश्न, 20 अंक)

खंड 2: रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस (20 प्रश्न, 20 अंक)

खंड 3: गणितीय क्षमताएं (20 प्रश्न, 20 अंक)

खंड 4: कंप्यूटर ज्ञान (20 प्रश्न, 20 अंक)

खंड 5: हिंदी या अंग्रेजी भाषा (20 प्रश्न, 20 अंक)

एनटीए ने कहा कि परीक्षा का प्रश्न पत्र द्विभाषी होगा – अंग्रेजी और हिंदी – और उम्मीदवारों के पास किसी भी भाषा में उत्तर देने का विकल्प होगा।

CUREC Exam Date 2024 महत्वपूर्ण विवरण 

परीक्षा आयोजित करने वाला निकाय 

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)

परीक्षा का नाम 

CUREC Exam Date 2024

पदों की संख्या 

215 

परीक्षा की तिथि 

25 जनवरी 2024  

ऑफिसियल वेबसाइट 

exams.nta.ac.in/CUREC

 

#जर #हई #कनदरय #वशववदयलय #म #भरत #क #तरख