You are currently viewing जोधपुर में प्रस्तावित मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड पर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक – Latest News – Rajasthan Chronicle

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर जोधपुर में प्रस्तावित मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि जोधपुर में मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड के निर्माण से शहरवासियों को यातायात के दबाव से राहत मिलेगी।

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर जोधपुर में प्रस्तावित मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि जोधपुर में मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड के निर्माण से शहरवासियों को यातायात के दबाव से राहत मिलेगी। वाहन चालकों को आवागमन में समय की बचत के साथ-साथ यह ऐलिवेटेड रोड शहर के औद्योगिक विकास को गति देगी। 

बैठक में बताया गया कि लगभग 2 हजार करोड़ रूपए की लागत से प्रस्तावित यह 10.7 किलोमीटर लम्बी मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड जोधपुर में किशोरबाग से शुरू होकर  आखलिया सर्किल तक जाएगा। यह ऐलिवेटेड रोड कृषि उपज मंडी, महामंदिर चौराहे, पावटा चौराहे, सोजती गेट, जालोरी गेट, 5वीं रोड चौराहे एवं बॉम्बे मोटर चौराहे से होकर गुजरेगी।

जोधपुर मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड के लिए केन्द्र सरकार को भेजी गई विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट वर्ष 2040 तक की ट्रैफिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें आमजन की सुगमता के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कनेक्टीविटी बढ़ाने तथा ट्रैफिक का भार कम करने का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही, शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का भी प्रावधान रिपोर्ट में किया गया है।  

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड की ड्राफ्ट डीपीआर स्वीकृति हेतु केन्द्र सरकार को प्रेषित की जा चुकी है।  श्री गहलोत ने अधिकारियों को प्रस्ताव की शीघ्र स्वीकृति हेतु यथासंभव प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। 

 सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया, एनएचएआई के प्रतिनिधि मनोज कुमार, जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त देवेन्द्र कुमार सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।


#जधपर #म #परसतवत #मलटलवल #ऐलवटड #रड #पर #मखयमतर #क #समकष #बठक #Latest #News #Rajasthan #Chronicle