You are currently viewing दिल्ली की हवा खराब है:ncr में राजधानी सर्वाधिक प्रदूषित, Aqi पहुंचा 320; अगले तीन दिन सांसों पर संकट बरकरार – Delhi Is Most Polluted In Ncr Aqi Reached 320

Delhi is most polluted in NCR AQI reached 320

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी में हवा की दिशा बदलने व गति कम होने से एक बार फिर आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंची गई है। अधिकतर इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब है। गुरुवार को एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 320 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी है। बुधवार के मुकाबले 34 सूचकांक अधिक दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, फरीदाबाद में 285, गाजियाबाद में 284, नोएडा में 279, ग्रेटर नोएडा में 288 व गुरुग्राम में 235 एक्यूआई दर्ज किया गया।

#दलल #क #हव #खरब #हncr #म #रजधन #सरवधक #परदषत #Aqi #पहच #अगल #तन #दन #सस #पर #सकट #बरकरर #Delhi #Polluted #Ncr #Aqi #Reached