UP Police Constable Exam Pattern 2024 Out : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 17 और 18 फरवरी को होने वाली कांस्टेबल परीक्षा के लिए आधिकारिक तौर पर परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया हैI इस बार परीक्षा पेन और पेपर मोड अर्थात ऑफ लाइन आधारित होगीI परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए 0.5 अंक की नकारात्मक मार्किंग भी की जायेगीI परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछें जायेंगे जो हिंदी, सामान्य ज्ञान, गणित, और रीजनिंग से सम्बंधित होंगे I साथ ही परीक्षा में अंक नार्मलाइजेशन का प्रावधान भी होगाI
UP Police Constable Official Exam Pattern 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की जायेगीI इस परीक्षा के जरिये 60,244 कांस्टेबल पदों पर भर्ती होनी हैI परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 7 फरवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया हैI परीक्षा में 150 प्रश्न पूछें जायेंगे जो 300 अंकों के होंगेI ये प्रश्न हिंदी, सामान्य ज्ञान, गणित, और रीजनिंग से सम्बंधित होंगे I परीक्षा में 0.5 अंक की नकारात्मक मार्किंग भी की जायेगीI उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न से जुड़ी जानकारी नीचे टेबल से चेक कर सकते हैंI
UP Police Constable Exam Pattern 2024
- लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगीI परीक्षा का माध्यम पेन और पेपर ओएमआर आधारित होगाI वस्तुनिष्ठ परीक्षा 150 प्रश्नों एवं 300 अंकों की होगीI इसकी अवधि 2 घंटा होगीI
- प्रत्येक प्रश्न में 4 वैकल्पिक उत्तर होंगे उम्मीदवार को सही उत्तर के लिए ओएमआर शीट में एक गोला भरना होगाI
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक निर्धारित हैंI
- परीक्षा में नकारात्मक अंक का भी प्रावधान है यदि उम्मीदवार किसी प्रश्न के लिए गलत उत्तर देता है या एक एक प्रश्न के लिए एक से अधिक उत्तर देता है तो उसके लिए उसे 0.5 अंक नकारात्मक दिए जायेंगेI
- ओएमआर शीट भरने के लिए काले या नीचे बॉल पेन का भी प्रयोग करना होगाI
- परीक्षा में सामान्य हिंदी को छोड़कर सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओँ में होंगे
- प्रत्येक पाली के प्रश्न पत्र अलग-अलग होंगे जिसके लिए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जायेगीI
#पन #और #पपर #मड #म #हग #यप #पलस #कसटबल #परकष #जर #हआ #एगजम #पटरन