You are currently viewing बामनोली भूमि अधिग्रहण:आतिशी ने सीएम केजरीवाल को सौंपी सप्लिमेंट्री रिपोर्ट, एलजी ने विचार करने से किया था मना – Atishi Submitted Supplementary Report To Cm Kejriwal

Atishi submitted supplementary report to CM Kejriwal

अरविंद केजरीवाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दिल्ली की सतर्कता मंत्री आतिशी ने बामनोली भूमि अधिग्रहण मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक सप्लिमेंट्री रिपोर्ट सौंपी है। इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बामनोली भूमि अधिग्रहण मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार की प्रथम दृष्टया मिलीभगत का आरोप लगाने वाली सतर्कता मंत्री आतिशी की रिपोर्ट पर विचार करने से इनकार कर दिया था। 

उपराज्यपाल ने पहली रिपोर्ट पर संज्ञान लेने से इनकार करते हुए कहा था कि चीफ सेक्रेटरी ने डीएम के खिलाफ कार्रवाई की थी। आतिशी की रिपोर्ट में बताया कि चीफ सेक्रेटरी ने डीएम के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। कागज पर नूरा कुश्ती चल रही थी। सारे तथ्य जानते हुए भी डीएम को निलंबित नहीं किया गया। चीफ सेक्रेटरी ने डीएम को बचाने की पूरी कोशिश की। चीफ सेक्रेटरी के बेटे की कंपनी को फायदा मिला है। असलियत को सामने लाने के लिए सीबीआई-ईडी की जांच जरूरी है। जांच होने तक चीफ सेक्रेटरी को निलंबित करना जरूरी है।

राज निवास के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि ऐसा लगता है कि यह पूरी तरह से मंत्री की पूर्व धारणाओं और अनुमानों पर आधारित है। सरकार द्वारा उन्हें रिपोर्ट सौंपे जाने पर एक फाइल नोटिंग में सक्सेना ने कहा है कि रिपोर्ट चल रही जांच को सुविधाजनक बनाने के बजाय उसमें बाधा डाल सकती है। उपराज्यपाल ने कहा कि मुझे शिकायतों पर प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जो सतर्कता मंत्री द्वारा प्रस्तुत की गई है और मुख्यमंत्री द्वारा समर्थित है। 

#बमनल #भम #अधगरहणआतश #न #सएम #कजरवल #क #सप #सपलमटर #रपरट #एलज #न #वचर #करन #स #कय #थ #मन #Atishi #Submitted #Supplementary #Report #Kejriwal