You are currently viewing बिहार सेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से हुई शुरू

BSEB STET Application form Re-Open 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार सेट परीक्षा 2024 में आवेदन से वंचित रह गए उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो एक बार फिर से ओपन कर दी हैI वो उम्मीदवार बिहार सेट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं और अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पायें हैंI आवेदन विंडो के एक बार फिर से खुलने से, जो उम्मीदवार पहली बार में आवेदन नहीं कर पाए थे अब उनके पास आवेदन का अब सुनहरा मौका हैI 

BSEB STET 2024 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार सीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए विज्ञप्ति संख्या 442/2023 के लिए आवेदन विंडो 1 मार्च 2024 तक के लिए पुन: ओपन की गई हैंI जिसके लिए उम्मीदवार अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI हालाँकि परीक्षा तिथियों में बदलाव के लिए अभी तक कोई नोटिस जारी नही किया गया है अत: ऐसी संभावना है कि परीक्षा अपने निर्धारित समय में ही आयोजित की जायेगीI   

BSEB STET 2024 महत्वपूर्ण विवरण 

विज्ञप्ति संख्या 

442/2023

परीक्षा का नाम 

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 

आवेदन विंडो के पुन: खुलने की अवधि  

28 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक  

परीक्षा की तिथि 

1 मार्च से 20 मार्च 2024 ( पहले जारी शेड्यूल के आधार पर, अभी नई तारीखें जारी नहीं हुई हैं)   

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 

जल्द घोषित होगी 

BSEB STET 2024 एप्लीकेशन लिंक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक कर के पुन बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैंI 

BSEB STET 2024 Exam Pattern

बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के सिलेबस के अनुसार परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर-1 और पेपर-2 I पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के आधार पर होता हैI पेपर-2 ( उच्च माध्यमिक) के अंतर्गत आने वाले विषयों  के लिए आयोजित होगी। पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न संबंधित विषय से पूंछे जायेंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। ये परीक्षा सीबीटी मोड से आयोजित होगी जिसकी अवधि ढाई घंटे की होगी।    

                   

#बहर #सट #परकष #क #लए #आवदन #परकरय #फर #स #हई #शर