इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के भाजपा सांसद अनंतकुमार हेगड़े की संवधिान में बदलाव करने वाली टप्पिणी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अनंतकुमार हेगड़े के इस बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से यहां तक बोल दिया कि भाजपा सांसद के संविधान बदलने वाले बयान पर पीएम मोदी की चुप्पी खतरनाक है।
राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा सांसद के ;संविधान बदलने वाले बयान पर नरेंद्र मोदी की चुप्पी खतरनाक है। अब चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है। संविधान या संघविधान, सामाजिक न्याय या शोषण, धर्मनिरपेक्षता या सांप्रदायिकता, नागरिक अधिकार या बेबस जनता, बोलने की आजादी या डर भरी चुप्पी, मोहब्बत या नफरत, विविधता या एकाधिकार, न्यायपूर्ण व्यवस्था या तानाशाही अन्याय।
आजादी के संघर्ष से मिली भारत की सबसे कीमती धरोहर, संविधान को बदलने का मतलब देश को गुलामी की ओर धकेलना है। आने वाली पीढिय़ों के भविष्य का फैसला अब आपके हाथों में है।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएपचैनल फोलो करें
#भजप #ससद #क #सवधन #बदलन #वल #बयन #पर #पएम #मद #क #चपप #खतरनक #Rahul #Gandhi