भारत का भूगोल (Indian Geography )

भारत का सामान्य परिचय

भारत का सामान्य परिचय

भारत का सामान्य परिचय

Geography in Hindi

भारत का सामान्य परिचय

भारत का सामान्य परिचय

  • भारत का प्राचीन नाम उत्तर भारत में बसने वाले आर्यों के नाम पर अर्यवृत किया गया । इन आर्यो के शक्तिशाली राजा भरत के नाम पर यह भारत कहलाया ।
  • वैदक आर्यो का निवास स्थान सिंधु घाटी में था । जिसे ईरानियों ने हिन्दु नदी तथा इस देश को हिन्दुस्थान कहा
  • यूनानीयों ने सिन्धु को इण्डस तथा इस देश को इंडिया कहा ।
  • भारत के उत्तर में हिमालय पर्वत दक्षिण पश्चिम में हिन्दूकुश व सुलेमान श्रेणीयों , उत्तर – पश्चिम में पूर्वाचल पहाड़ीयों तथा दक्षिण विशाल हिन्दमहासागर से सीमांकित एक वृहत भौगोलिक इकाई है जिसे भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है । इसमें पाकिस्तान , नेपाल , भूटान , बंग्लादेश और भारत आते हैं ।
  • स्थिति और विस्तार अक्षांशीय दृष्टि से भारत की अवस्थिति उत्तरी गोलार्ध में तथा देशान्तरिय दृष्टि से पूर्वी गोलार्ध में स्थित है ।
  • भारत दक्षिणी एशिया के मध्य स्थित है ।
  • भारत का दक्षिण हिस्सा उष्ण कटिबंध तथा उत्तरी हिस्सा उपोष्णकटिबंध में स्थित है । अक्षाशीय विस्तार – 64 उत्तरी अक्षांश से 376 उत्तरी अक्षांश तक
  • देशान्तरीय विस्तार – 687 पूर्वी देशान्तर से 9725 पूर्वी देशान्तर
  • भारत का दक्षिणी बिन्दु इन्दिरा प्वाइंट ( ग्रेट निकोबार द्वीप ) 6 ° 4 ‘ उत्तरी अक्षांश पर स्थित है लेकिन मुख्य भूमि की दक्षिणतम बिन्दु 8 ° 4 ‘ उत्तरी अक्षांश कन्याकुमारी ( तमिलनाडु ) है ) ।
  • मानक समय – 82 ° 30 ‘ पूर्वी देशान्तर ( इलाहबाद के नैनी से )  मानक समय रेखा पर स्थित राज्य –  उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , ओड़ीसा एवं आन्ध्र प्रदेश |भारतीय मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से 5 घंण्टे 30 मिनट आगे है ।
New Indian Map in hindi
New Indian Map in hindi
कर्क रेखा   
  • कर्क रेखा 23०30’ उत्तरी अक्षांश लगभग भारत के मध्य से गुजरती है । यह निम्न आठ राज्यों से होकर गुजरती है ।
    • गुजरात , राजस्थान , मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखण्ड , पश्चिम बंगाल , त्रिपुरा एवं मिजोरम ।
    • कर्क रेखा के सबसे नजदीक शहर – गांधीनगर , भोपाल , रांची , अगरतला , आइजोल , बांसवाड़ा इनमें से रांची शहर कर्क रेखा के सबसे नजदीक का शहर है
    • कर्क रेखा के उत्तर की ओर स्थित राज्य – जम्मू – कश्मीर , पंजाब , हरियाणा , उत्तराखंण्ड , हिमाचल प्रदेश , दिल्ली , उत्तरप्रदेश , बिहार , अरूणाचल प्रदेश , नागालैण्ड , मेघालय , मणिपुर , असोम , सिक्किम ।
    • कर्क रेखा के दक्षिण में स्थित राज्य – महाराष्ट्र , कर्नाटक , तामेलनाडू , गोवा , केरल , आंध्रप्रदेश , तेलंगाना , उड़ीसा ।
  • भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किमी है ।
  • भारत का उत्तर में कश्मीर से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक विस्तार 3214 किमी . है एवं पूर्व में अरूणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम में कच्छ तक विस्तार 2933 किमी . है ।
  • भारत की आकृति चतुष्कोणीय है ।
  • यह क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सातवां बड़ा देश ( 2.43 प्रतिशत ) है ।
  • भारत के अंतिम सीमा बिन्दु
    •  उत्तरतम बिन्दु – इन्दिरा कॉल ( लद्दाख़ ) o  
    • दक्षिणतम बिन्दु – इन्दिरा प्वांइट ( ग्रेट निकोबार द्वीप ) o  
    • पूर्वोत्तम बिन्दु – किबिथु ( अरूणाचल प्रदेश ) o  
    • पश्चिमतम बिन्दु – गोरमोता ( गुजरात )
  • भारत का दक्षिणी बिन्दु इंदिरा प्वाइंट भूमध्य रेखा से 876 किमी . दुरी पर स्थित है । पहले इंदिरा प्वाइंट को पिगमेलियन प्वांइट अथवा पाइरस प्वाइंट के नाम से जाना जाता था ।
  •  पश्चिम में अरब सागर , पूर्व में बंगाल की खाड़ी तथा दक्षिण में हिन्द महासागर भारतीय महाद्वीप के तटों पर स्थित है ।  
  • अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित राज्य        
    1. बांग्लादेश ( 4096 किमी . ) – प . बंगाल , मेघालय , मिजोरम , त्रिपुरा , असोम । चीन ( 3917 किमी . ) – लद्दाख़ , हिमाचल प्रदेश , उत्तराखण्ड , सिक्किम , अरूणाचल प्रदेश ।
    2.  पाकिस्तान ( 3310 किमी . ) – गुजरात , राजस्थान , पंजाब , जम्मू व कश्मीर , लद्दाख़ ।
    3. नेपाल ( 1752 किमी . ) – उत्तरप्रदेश , बिहार , पश्चिमी बंगाल , सिक्किम , उत्तराखण्ड ।
    4. म्यांमार ( 1458 किमी . ) – अरूणाचल प्रदेश , नागालैण्ड , मिजोरम , मणिपुर ।
    5. भूटान ( 587 किमी . ) – प . बंगाल , सिक्किम , अरूणाचल प्रदेश , असोम ।
    6. अफगानिस्तान ( 80 किमी . ) – लद्दाख़ ( पाक अधिकृत जम्मू एवं कश्मीर ) ।
  • भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं  

1. डूरण्ड रेखा – पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच । भारत और अफगानिस्तान के बीच ‘ डूरण्ड रेखा ‘ है , जो 1884 में सर डूरण्ड द्वारा निर्धारित की गई थी । अब यह रेखा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच है । भारत एवं बांग्लादेश को ‘ तीन बीघा गलियारा ‘ जोड़ता है ।

2. मैकमोहन रेखा – भारत व चीन के बीच । यह रेखा 1914 ई . में शिमला में निर्धारित की गई थी । यह भारत के अरूणाचल प्रदेश और चीन के मध्य सीमा का निर्धारण करती है ।

3. रेडक्लिफ रेखा – भारत व पाकिस्तान के बीच । 17 अगस्त 1947 को सर एस . रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित की गई थी । भारत और पाकिस्तान के मध्य नियंत्रण रेखा का निर्धारण भारत और पाकिस्तान के मध्य नियंत्रण रेखा का निर्धारण 1972 में शिमला समझौते के तहत हुआ ।

4. शून्य रेखा – त्रिपुरा व बांग्लादेश के बीच । पाक् अधिकृत क्षेत्र (POK)– 1947 में आजादी के बाद पाकिस्तान ने स्थानीय लोगों की सहायता से जम्मू – कश्मीर के कुछ क्षेत्र पर कब्जा कर लिया । बाद में जम्मू – कश्मीर रियासत ने भारत में विलय की घोषण की लेकिन मामला यू.एन.ओ. में चला गया । इस प्रकार जम्मू – कश्मीर का यह हिस्सा भारत का होते हुए भी पाकिस्तान के कब्जे में है । जिसे हम पाक अधिकृत कश्मिर के नाम से जानते हैं । 

Geography in Hindi भारत का भूगोल (Indian Geography ) भारत का सामान्य परिचय

Content Protection by DMCA.com

Next —>भारत के राज्यों की अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्थिति