You are currently viewing मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने अब बेरोजगारों को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी भर्ती की मंजूरी देकर शिक्षित बेरोजगारों को खुश किया है। सीएम अशोक गहलोत ने अब पशुपालन विभाग में 5934 पदों पर पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) की सीधी भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

भर्ती के प्रस्ताव के अनुसार, पशुपालन विभाग में प्रचलित पदनाम जलधारी, सफाईकर्ता एवं गडरिया के पदों का नाम अब पशु परिचर किया गया है। साथ ही, इनकी शैक्षणिक योग्यता 8वीं से बढ़ाकर 10वीं की गई है।

वर्तमान में रिक्त गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पदों सहित कुल 5934 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पशु चिकित्सा संस्थानों में पहुंचने वाले बीमार/घायल पशुओं को तुरंत प्राथमिक उपचार सुलभ हो सकेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों अपनी बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने में लगे हुए हैं। वह अभी तक कई बड़े प्रस्तावों को स्वीकृति दे चुके हैं।

PC:deccanherald

#मखयमतर #Ashok #Gehlot #न #अब #बरजगर #क #लकर #उठय #य #बड #कदम