You are currently viewing यूजीसी नेट दिसंबर के उत्तर कुंजी जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

UGC NET Answer Key 2024 OUT: यूजीसी नेट दिसम्बर परीक्षा 2023 की उत्तर कुंजी जारी हो गई हैI परीक्षा की उत्तर कुंजी यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है साथ ही उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए उत्तर कुंजी डायरेक्ट डाउनलोड लिंक से भी चेक कर सकते हैंIराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 06 दिसंबर 2023 से 19 दिसंबर 2023 तक 9,45,918 उम्मीदवारों के लिए देश भर के 292 शहरों में 83 विषयों (सूची अनुलग्नक – I के रूप में संलग्न है) में यूजीसी – नेट दिसंबर 2023 का आयोजन किया I उम्मीदवार  5 जनवरी 2024 तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है।

UGC NET Answer Key 2024 डाउनलोड लिंक: 

UGC NET  Answer key 2024 कैसे डाउनलोड करें ?

UGC NET 2023 परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी को चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

चरण 1: एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in पर लॉग ऑन करें 

चरण 2: UGC NET परीक्षा के लिए उपलब्ध उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: किसी भी एक लॉगिन लिंक पर क्लिक करें:

  • आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से 
  • आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से

चरण 4: निम्नलिखित विवरण दर्ज करें:

  • आवेदन संख्या
  • जन्म तिथि या पासवर्ड
  • सुरक्षा पिन 

चरण 5: साइन इन बटन पर क्लिक करें

चरण 6: यूजीसी नेट उत्तर कुंजी, रिस्पांस शीट और प्रश्न पत्र डाउनलोड करें

  

 

 

 

#यजस #नट #दसबर #क #उततर #कज #जर #यह #स #कर #डउनलड