UPSSSC Technical Assistance Bharti 2024: यूपी में टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो गई हैI ये भर्ती 3446 पदों पर होनी हैI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2024 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 31 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे I पदों की पूरी जानकारी, पात्रता, और अन्य जानकारी के लिए डिटेल्स यहाँ चेक करेंI
UPSSSC Technical Assistance Bharti 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी कर दी हैI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2024 से शुरू होगी और ये प्रक्रिया 1 माह तक यानी 31 मई 2024 तक जारी रहेगीI उम्मीदवार इस दौरान यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI इस भर्ती प्रक्रिया के लिए केवल वही उम्मीदवार पात्र हैं जो यूपी पीईटी परीक्षा 2024 में सफल हुए हैंI ये रिक्तियां 3446 पदों पर की जाएंगी I
UPSSSC Technical Assistance 2024 महत्वपूर्ण विवरण :
आर्गेनाइजेशन |
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) |
रिक्ति का नाम |
टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती (प्राविधिक सहायक) |
रिक्तियों की संख्या |
3446 |
अधिसूचना जारी होने की तिथि |
4 मार्च 2024 |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि |
1 मई 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि |
31 मई 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट |
upsssc.gov.in |
UPSSSC Technical Assistance Recruitment 2024 पदों का विवरण
ये भर्तियाँ टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी के 3446 पदों पर की जानी हैI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू होगीI
UPSSSC Technical Assistance Recruitment 2024 पात्रता
रिक्ति का नाम |
शैक्षिक योग्यता |
आयुसीमा |
टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी |
कृषि/बागवानी/वानिकी/गृह विज्ञान/सामुदायिक विज्ञान में डिग्री |
यूपीएसएसएससी कृषि तकनीकी सहायक (एजीटीए) भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 21-40 वर्ष है। आयु सीमा की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1.7.2024 है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी |
UPSSSC Technical Assistance Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप-1 यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जायें
स्टेप-2 तकनीकी सहायक (एजीटीए) भर्ती 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
स्टेप-3 मांगे गए विवरण को दर्ज करें
स्टेप-4 अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
स्टेप-5 आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो तो)
स्टेप-6 फार्म को जमा करें
#यप #म #टकनकल #अससटट #क #पद #पर #नकल #भरत #जन #कस #कर #आवदन