You are currently viewing रेलवे पुलिस में एसआई और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 15 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

RPF Recruitment 2024 :आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना की एक पीडीएफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे पी आई बी ने फेक बताया है I रेलवे की तरफ से ऐसी कोई अधिसूचना अभी जारी नही की गई हैI पीआई बी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भर्ती से जुड़ा वो नोटिस जारी किया  और बताया है कि ये एक फेक न्यूज़ हैI     

RPF Recruitment 2024 महत्वपूर्ण विवरण: 

आर्गेनाइजेशन 

आरपीएफ (RPF) 

रिक्ति का नाम 

कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर

पदों की संख्या 

आवेदन शुरू होने की तिथि 

– 

ऑफिसियल वेबसाइट 

rpf. indianrailways. gov.in

RPF Recruitment 2024 एग्जाम पैटर्न: 

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती और आरपीएफ एसआई भर्ती 2023 दोनों के लिए परीक्षा पैटर्न समान होगा। आरपीएफ रिक्ति 2023 का विस्तृत परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम यहां दिया गया है।

नकारात्मक अंक : 1/3

समय अवधि: 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट)

परीक्षा का तरीका: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा

विषय 

प्रश्न 

अंक 

सामान्य ज्ञान 

50 

50 

गणित 

35 

35 

रीजनिंग 

35 

35 

कुल 

120 

120 

 

#रलव #पलस #म #एसआई #और #कसटबल #पद #पर #भरत #क #लए #अपरल #स #शर #हग #आवदन #परकरय