सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के गामा-1 सेक्टर निवासी व्यापारी जगवीर राठी के खुदकुशी करने से पहले का वीडियो सामने आया है। जगवीर ने फैक्टरी संचालक महेश सिंगला पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पांच अक्तूबर को जगवीर का शव पेड़ पर लटका मिलने के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया गृह क्लेश में जान देने की बात कही थी। लेकिन अब सुसाइड वीडियो सामने आने पर फैक्टरी संचालक पर केस दर्ज किया है।
पांच नवंबर को गामा-1 सेक्टर में रहने वाले व्यापारी जगवीर राठी का शव ग्रीन बेल्ट में पेड़ पर फंदे पर लटका मिला था। परिजन पोस्टमार्टम के बाद जगवीर के शव को हरियाणा के रोहतक के लाखनमाजरा ले गएद। अंतिम संस्कार के बाद परिजन वहीं रूक गए। इसी 28 नवंबर को जब परिजन वापस ग्रेटर नोएडा पहुंचे तो उन्होंने जगवीर राठी के मोबाइल की जांच पड़ताल की। मोबाइल में जगवीर राठी ने जान देने से पहले का वीडियो मिली। इस वीडियो में जगवीर राठी ने कासना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित पाइप फैक्टरी के मालिक महेश सिंगला पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जगवीर राठी ने कहा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार महेश सिंगला है। पुलिस ने वीडियो सामने आने पर महेश सिंगला पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#वडय #स #खल #मत #क #रजपरतडन #स #तग #आकर #वयपर #न #द #थ #जन #फकटर #सचलक #पर #यतन #दन #क #आरप #Secret #Death #Revealed #Video #Businessman #Committed #Suicide #Fed #Torture