You are currently viewing संसद की सुरक्षा में चूक :मास्टर माइंड ललित झा ने किया समर्पण, घटना के बाद से था फरार – Parliament Security Breach Accused Lalit Mohan Jha Arrested By Delhi Police

Parliament security breach accused Lalit Mohan Jha arrested by Delhi Police

ललित मोहन झा गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में मास्टरमाइंड ललित झा ने गुरुवार रात को दिल्ली पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ललित से पूछताछ की जा रही है। 

बता दें कि ललित घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। ललित को इस घटना में मास्टर माइंड बताया जा रहा था और इसकी तलाश में पुलिस लगातार जगह-जगह छापे मार रही थी। 

#ससद #क #सरकष #म #चक #मसटर #मइड #ललत #झ #न #कय #समरपण #घटन #क #बद #स #थ #फरर #Parliament #Security #Breach #Accused #Lalit #Mohan #Jha #Arrested #Delhi #Police