ललित मोहन झा गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में मास्टरमाइंड ललित झा ने गुरुवार रात को दिल्ली पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ललित से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि ललित घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। ललित को इस घटना में मास्टर माइंड बताया जा रहा था और इसकी तलाश में पुलिस लगातार जगह-जगह छापे मार रही थी।
#ससद #क #सरकष #म #चक #मसटर #मइड #ललत #झ #न #कय #समरपण #घटन #क #बद #स #थ #फरर #Parliament #Security #Breach #Accused #Lalit #Mohan #Jha #Arrested #Delhi #Police