सीकर में चाय पर चर्चा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला का चुनावी रथ सीकर में पहुंचा। चाय पर चर्चा करते हुए सीकरवासियों ने यहां की जमीनी हकीकत से रूबरू करवाया। बताते चलें, की सीकर को शिक्षा नगरी के नाम से भी जाना जाता है। सीकर में आठ विधानसभा सीट है।
चाय पर चर्चा करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, सीकर में विकास के खूब कार्य हुए हैं। यहां मेडिकल कॉलेज से लेकर शेखावटी विश्वविद्यालय तक मौजूद है। यहां के नेतागण विकास किए हैं, जिसके चलते उनके चुनाव में सफलता मिलती है। सीकर को शिक्षा नगरी भी कहते हैं, यहां दूरदराज से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं।
वहीं, एक युवा ने चाय पर चर्चा करते हुए बताया कि यहां विकास के नाम पर खूब लूट हुई है। विकास के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए गए हैं। यहां सड़कें खुदी पड़ी हुई हैं, जिसके चलते धूल मिट्टी लोगों के घरों तक पहुंच रही है। इसके चलते लोगों को बीमारियां हो रही हैं।
कांग्रेस नेता मुश्ताक कंवर ने बताया, यहां के विधायक को विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। यहां विकास खूब हुए हैं। विकास के नाम पर कई सारे कार्य हो रहे हैं। उन्होंने सरकार की जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि सीएम गहलोत ने जो कार्य किया, उसे दुनिया सराह रही है।
#सतत #क #सगरमचय #पर #चरच #करत #हए #सकरवसय #न #कह #यह #समसयओ #क #अबर #इसक #हल #कई #नह #Rajasthan #Elections #Sikar #Residents #Told #Problems #Discussing #Tea #Satta #Sangram