UP Police Constable 2024 Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा जो देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा थी, सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई हैI परीक्षा में लगभग 45 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है जबकि 5 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी हैI परीक्षा 17 और 18 फरवरी को राज्य के 75 जिलों में 2385 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4 शिफ्ट में आयोजित की गई थीI अब बोर्ड जल्द ही परीक्षा की उत्तर कुंजी भी जारी करने वाला हैI कुछ परीक्षा केन्द्रों पर पेपर लीक की अफवाह भी रही जबकि कुछ जिलों से सॉल्वर गैंग भी पकडे गए हैंI राज्य में 15 फरवरी के बाद से, नकल रोकने, परीक्षार्थियों, सॉल्वरों, सॉल्वर गिरोह के सदस्यों और पेपर लीक के आरोपी व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए जिला पुलिस और एसटीएफ द्वारा चलाए गए एक कठोर अभियान के तहत कुल 287 गिरफ्तारियां की गई हैं।
बोर्ड द्वारा अपनी प्रत्येक परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता को बनाए रखने हेतु सदैव कटिबद्ध है। बृहद स्तर पर परीक्षा के सकुशल संपन्न होने के पश्चात ट्रेंड कराई जा रही असत्यापित खबरों को बोर्ड द्वारा गहनता से @uppolice की सहायता से सत्यापित कराई जाएगी।
अभ्यर्थी आश्वस्त रहें।
आइये जानें परीक्षा से जुड़े कुछ हाइलाइट्स पर
- इस परीक्षा के लिए यूपी सहित देश के अन्य भागों के 48 लाख 17, 441 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया थाI इसमें 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी अन्य राज्यों के थेI कुल अभ्यर्थियों में से 15 लाख अभ्यर्थी महिलाओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया थाI
- पुलिस अभ्यर्थियों की ये संख्या सिंगापुर, न्यूजीलैंड जैसे दुनिया के 110 देश की जनसंख्या के बराबर हैंI इस परीक्षा में बिहार के 2 लाख 67,305 अभ्यर्थी, हरियाणा के 74,769 अभ्यर्थी, झारखंड के 17,112, मध्यप्रदेश के 98 हजार, दिल्ली के 42,259, राजस्थान के 97277, पश्चिम बंगाल के 5512, महाराष्ट्र के 3151 और पंजाब के 3,404 अभ्यर्थी थेI
- रविवार को अधिकारियों ने फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र से नौ लोगों को गिरफ्तार किया हैI स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज और बलिया से तीन लोगों को हिरासत में लिया है वहीं पूर्वांचल से, 41 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनमें से कई पेपर लीक गिरोह या परीक्षा प्रतिस्थापन से जुड़े थे। विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त गिरफ्तारियाँ की गईं, जिनमें बलिया में 16, ग़ाज़ीपुर में 17, मऊ में छह और वाराणसी में दो शामिल हैं। शनिवार को पूर्वांचल में 41 गिरफ्तारियां हुईं हैंI
- रविवार को कानपुर और चित्रकूट में पुलिस ने एक-एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया। उसी दिन गोरखपुर-बस्ती मंडल में तीन सॉल्वर और दो अभ्यर्थी हिरासत में लिए गए। संत कबीर नगर में दो सॉल्वर दूसरों की जगह दूसरे की जगह लेते हुए पकड़े गए, एक बिहार के मुंगेर जिले का और दूसरा संत कबीर नगर की एक लड़की अपनी बहन की जगह नकल करती हुई। इसी तरह सिद्धार्थनगर में बर्डपुर स्थित सिद्धार्थ महाविद्यालय में प्रथम पाली में बिहार के एक सॉल्वर को देवरिया के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया हैं।
- उम्मीदवारों को अब परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी का इन्तजार है सूत्रों की मानें तो बोर्ड जल्द ही परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी कर सकता हैI हालाँकि बोर्ड की तरफ से अभी तक उत्तर कुंजी जारी होने की तारीखों और समय का ऐलान नही किया गया हैI
- यूपी पुलिस बोर्ड पहले परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी करेगा जिसपर उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियां दर्ज करवाने का मौका दिया जाएगा जिसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी और परिणाम जारी किया जाएगाI
- अभ्यर्थी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को आसान बता रहे हैं परीक्षा में टका’ निम्नलिखित में से किस देश की मुद्रा है?,जीएसटी, खुदाई खिदमतगार का संस्थापक, ग्रेट बैरियर रीफ,संविधान सभा के अध्यक्ष,कुमारसंभवम ,के साथ ही उत्तर प्रदेश से जुड़े प्रश्न जैसे उत्तर प्रदेश का राज्य वृक्ष, भदोही जो उत्तर प्रदेश में स्थित है निम्नलिखित में से किस कला के लिए प्रसिद्ध है?, सुरहा ताल, उत्तर प्रदेश में वूमेन पावर लाइन (डब्ल्यूपीएल) के लिए संपर्क नंबर क्या है?, उत्तर प्रदेश के जिलों में सर्वोच्च रैंकिंग वाला पुलिस अधिकारी है?, उत्तर प्रदेश राज्य का कुल लिंगानुपात जैसे प्रश्न पूछें गए थेI
- वर्ष 2019 में यूपी पुलिस में 49568 कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकली थी। इसमें सामान्य वर्ग की कटऑफ 185.34 जबकि ओबीसी की कटऑफ 172.32, एससी की 145.39 और एसटी वर्ग की 114.19 गई थी। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि कट ऑफ इसके आस पास ही रह सकती हैI
#सफलतपरवक #समपनन #हई #यप #पलस #कसटबल #परकष #यह #दख #परकष #स #जड़ #हइलइटस