
तीर्थ यात्रा पर निकले हमराही
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अमर उजाला की हमराही तीर्थ यात्रा योजना के तहत 100 से ज्यादा पंजीकृत विक्रेताओं का कारवां बुधवार को अमृतसर के लिए रवाना हुआ। अगले तीन दिनों तक यात्री स्वर्ण मंदिर के साथ सभी धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे। इस बीच यह बाघा बॉर्डर पर भी जाएंगे। नई दिल्ली स्टेशन पर रवाना होते समय यात्रियों के चेहरों पर खुशी दिखी। खासतौर से विक्रेताओं के बुजुर्ग अभिभावक एक-दूसरे को यात्रा के लिए बधाई भी देते रहे।
दरअसल, कोरोना से पहले अमर उजाला ने हमराही तीर्थ यात्रा योजना लॉन्च की थी। यह सभी प्रकाशन केंद्रों के पंजीकृत विक्रेताओं के बुजुर्ग माता-पिता के लिए है। तीर्थ यात्रा पर रवाना होते समय इनके साथ देखभाल के लिए एक सहयोगी भी रहता है। इसी कड़ी में बुधवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से तीन अलग-अलग ट्रेनों में छह राज्यों व दो केंद्रशासित प्रदेशों के 22 संस्करणों के हमराही (पंजीकृत वितरक) के अभिभावकों के साथ उनकी देखरेख करने वाले बच्चे अमृतसर रवाना हुए। पहला काफिला दोपहर बाद करीब एक बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सचखंड एक्सप्रेस से अमृतसर के लिए निकला, जबकि शाम साढ़े चार बजे अमृतसर शताब्दी व शाम 6:30 बजे हीराकुंड एक्सप्रेस से भी तीर्थ यात्री रवाना हुए। रेलवे स्टेशन पर अमर उजाला परिवार की तरफ से फूलों की माला पहनाकर सभी का शानदार स्वागत किया गया। 14-16 दिसंबर के बीच यात्री अमृतसर शहर की यात्रा के साथ बाघा बॉर्डर भी जाएंगे। कोरोना महामारी के दौरान यह तीर्थयात्रा बंद थी। अब इसे फिर से शुरू किया गया है।
#हमरह #तरथ #यतर #यजनअमर #उजल #न #पजकत #वकरतओ #क #यतर #पर #भज #यतरय #क #खश #स #खल #चहर #Amar #Ujala #Registered #Vendors #Pilgrimage