प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दक्षिण जिले की साइबर थाना पुलिस ने 100 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्रांत राय उर्फ विक्की को लखनऊ, यूपी से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के जालसाज ठगी हुई रकम को विदेश भेजते हैं। आरोपी के कब्जे से 72 डेबिट कार्ड, पांच रजिस्टर/डायरियां/नोटबुक, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल, छह चैक बुक और चार पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि संगम विहार में रहने वाले सरकारी शिक्षक के साथ ठगी की गई थी। मामला दर्ज साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार वर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर हंसाराम, हवलदार रामबीर सिंह, तरूण कुमार व हवलदार संदीप कुमार की टीम ने जांच शुरू की।
हवलदार रामबीर ने इस बात की जांच शुरू की कि ठगी का पैसा किन बैंक खातों में गया है। पता लगा कि जयपुर निवासी जितेंद्र के बैंक खाते में पैसा गया है। इसके बाद पुलिस टीम ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
#करड #क #ठगजलसज #क #खत #उपलबध #करन #वल #गरफतर #वदश #भजत #थ #रकम #ऐस #बनत #थ #लग #क #शकर #Accused #Bank #Account #Fraudsters #Arrested