You are currently viewing 4 वर्ष बाद जारी हुआ राज्य सेवा परीक्षा का परिणाम, रिया पाठक ने किया टॉप

MPPSC PCS Result 2019 OUT: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज 27 दिसम्बर 2023 को राज्य सेवा परीक्षा 2019 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं लम्बे इंतजार के बाद आज ये परिणाम जारी किये गए हैंI परीक्षा में रिया पाठक ने 1066 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि दूसरे स्थान पर शिवांगी बघेल रहीं हैं इन्होने परीक्षा में 1039 अंक प्राप्त किये हैं जबकि तीसरे स्थान पर पूजा सोनी रहीं इन्होने 1038 अंक प्राप्त किये हैंI 

MPPSC PCS Result 2019 

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने  नवंबर 2019 में इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थीI इसके लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर 2021 को हुआ था. इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया गया और अब 4 वर्ष के लम्बे इन्तजार के बाद इसका रिजल्ट जारी हो गया हैI 

उल्लेखनीय है कि, इससे पहले मेंस के रिजल्ट को लेकर कई उम्मीदवार हाई कोर्ट गए थे, जिसके बाद मेंस के रिजल्ट को रद्द करके फिर से स्पेशल परीक्षा आयोजित की गई थी. MPPSC 2019 परीक्षा को लेकर कोर्ट में अभी भी मामला लंबित है, जिसकी वजह से केवल 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट जारी किया गया है. बचे हुए 13 प्रतिशत पदों का रिजल्ट कोर्ट के ओबीसी आरक्षण वाले फैसले के बाद जारी होगाI 

MPPSC 2019 Final Result ऐसे करें चेक

  •  ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest News के लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद Check MPPSC PCS Final Selected Candidates Name के लिंक पर जाना होगा
  • रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा
  • अपना रोल नंबर, नाम और अंक चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें

         

#वरष #बद #जर #हआ #रजय #सव #परकष #क #परणम #रय #पठक #न #कय #टप