Rajasthan GK Test Series Test – 7 Answer Key
1. प्रजामंडल एवं उनके संस्थापक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) बीकानेर- मधाराम वैद्य
(b) जैसलमेर- मीठालाल व्यास
(c) धौलपुर- मांगीलाल भव्य
(d) बाँसवाड़ा भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
2. 17 जुलाई, 1946 को किस राज्य में बीरबल दिवस मनाया गया?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) बीकानेर
(d) भरतपुर
3. निम्नलिखित प्रजामंडल को कालक्रम अनुसार व्यवस्थित कीजिए-
1. करौली
2. बूँदी
3. डूंगरपुर
4. बाँसवाड़ा
(a) 2, 1, 3, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 2, 4, 1, 3
4. चुन्नी लाल व अमृतलाल पाठक का संबंध किस प्रजामण्डल आन्दोलन से मुख्यतः जुड़ा रहा था?
(a) प्रतापगढ़ प्रजामण्डल
(b) बीकानेर प्रजामण्डल
(c) शाहपुरा प्रजामण्डल
(d) सिरोही प्रजामण्डल
5. किस रियासत में सबसे पहले पूर्ण उत्तरदायी शासन की स्थापना की गई थी?
(a) झालावाड़
(b) करौली
(c) प्रतापगढ़
(d) शाहपुरा
6. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) मेवाड़ का वर्तमान शासन नामक पुस्तक माणिक्य लाल वर्मा की है।
(b) 1941 ई. में मेवाड़ प्रजामंडल का पहला अधिवेशन उदयपुर में हुआ था।
(c) भीलवाड़ा के रमेश चंद्र व्यास मेवाड़ प्रजामंडल के पहले सत्याग्रही थे।
(d) माणिक्यलाल वर्मा ने भीलवाड़ा से मेवाड़ प्रजामंडल आंदोलन का संचालन किया था।
7. जेन्टलमैन एग्रीमेंट के संबंध में निम्नलिखित में से कौन- सा/ कौन-से कथन सत्य नहीं हैं?
1. यह एग्रीमेंट 1942 ई. में हुआ था।
2. इसका संबंध झालावाड़ रियासत से है।
3. इस एग्रीमेंट के अनुसार रियासती सरकार भविष्य में अंग्रेजों की मदद नहीं करेगी।
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) इनमें से कोई नहीं
8. किस प्रजामंडल आंदोलन के दौरान रियासती नीतियों के विरोध जनजागृति हेतु प्रयाण सभाओं का आयोजन किया जाता था ?
(a) डूंगरपुर प्रजामंडल
(b) बाँसवाड़ा प्रजामंडल
(c) सिरोही प्रजामंडल
(d) करौली प्रजामंडल
9. भारत छोड़ो आंदोलन के संचालन हेतु आजाद मोर्चा का गठन किसने किया था?
(a) विजय सिंह पथिक
(b) हीरालाल शास्त्री
(c) चिरंजी लाल मिश्र
(d) बाबा हरिश्चंद्र
10. किस प्रजामण्डल आन्दोलन के दौरान कृष्णा दिवस मनाया गया?
(a) जयपुर
(b) मारवाड़
(c) कोटा
(d) बूँदी
11. किस इतिहासकार ने चौहानों का ब्राह्मण वंश से उत्पन्न होना माना है?
(a) डॉ. दशरथ शर्मा
(b) सूर्यमल्ल मीसण
(c) कर्नल जेम्स टॉड
(d) गौरी शंकर हीराचंद ओझा
12. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक चौहानों के इतिहास के बारे में जानकारी का स्रोत नहीं है?
(a) सुर्जन चरित्र
(b) हम्मीर महाकाव्य
(c) पृथ्वीराज विजय
(d) हर्ष चरित
13. चौहान राजवंश के निम्नलिखित शासकों का कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
1. पृथ्वीराज प्रथम
2. अजयराज
3. अर्णोराज
4. विग्रहराज चतुर्थ
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 1, 3, 2, 4
14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. जैत्रसिंह की 12 खंभों की छतरी रणथम्भौर किले में बनी हुई है।
2. श्रृंगार हार पुस्तक हम्मीर की है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
15. अलाउद्दीन खिलजी की विजयों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
1. रणथम्भौर
3. चित्तौड़
2. जालौर
4. सिवाना
(1) 1, 3, 4, 2
(2) 1, 2, 3, 4
(3) 1, 2, 4, 3
(4) 1, 3, 2, 4
16. हम्मीर ने सुल्तान अल्लाउद्दीन खिलजी के किस विद्रोही सेनापति को रणथम्भौर दुर्ग में शरण दी थी?
(a) अमीर खाँ
(b) मीर अलाबन्दे खाँ
(c) मीर जुबेर खाँ
(d) मीर मुहम्मद शाह
17. राजस्थानी का स्वतंत्र भाषा के रूप में वैज्ञानिक | विश्लेषण प्रस्तुत करने वाले प्रथम विद्वान कौन थे?
(a) जॉर्ज गिब्सन
(b) टेलर होमस
(c) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(d) जॉर्ज सी.एल. शार्वस
18. अहीरवाटी बोली राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती हैं?
(a) दौसा, चौमू, सांभर
(b) लावा, टोंक, किशनगढ़
(c) कोटा, प्रतापगढ़ झालावाड़
(d) बहरोड़, मण्डावर, कोटपूतली
19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए- सूची-I (बोली) | सूची-II (जिला)
A. जगरौ
B. ढाटी
C. नागरचोल
D. धावड़ी
1. उदयपुर
2. टोंक
3. बाड़मेर
4. करौली
कूट-
(a) (A) 4 (B) 3 (C) 2 (D) 1
(b) (A) 4 (B) 1 (C) 2 (D) 3
(c) (A) 3 (B) 1 (C) 4 (D) 2
(d) (A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4
20. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) कुवलयमाला पुस्तक- उद्योतन सूरी
(b) भरतेश्वर बाहुबलि घोर- ब्रजसेन सूरी
(c) भरतेश्वर बाहुबलि रास- गुणभद्र सूरी
(d) इनमें से कोई नहीं
21. मारवाड़ी बोली के साहित्यिक रूप को क्या कहा जाता है?
(a) पिंगल
(b) डिंगल
(c) अपभ्रंश
(d) ब्रज
22. रांगड़ी और नीमाड़ी किस राजस्थानी बोली की उप- बोलियाँ हैं?
(a) मालवी
(b) बागड़ी
(c) हाड़ौती
(d) शेखावाटी
23. निम्नलिखित में से किस राजस्थानी बोली पर गुजराती भाषा का प्रभाव है?
(a) ढूँढाड़ी
(b) हाड़ौती
(c) मेवाती
(d) बागड़ी
24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) हाला झाला री कुण्डलियाँ- ईसरदास बारहठ
(b) गुण भाषा- हेम कवि
(c) महादेव पार्वती री बेलि- शिवदास गाडण
(d) राव जैतसी रो छन्द – बीठू सूजा
25. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. नैणसी री ख्यात पहली राजस्थानी ख्यात है।
2. बीकानेर रा राठौड़ री ख्यात राजस्थान की अंतिम ख्यात है।
इनमें से सही है-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
26. मुंडियार री ख्यात किस राजवंश से संबंधित है?
(a) राठौड़
(b) चौहान
(c) कछवाहा
(d) सिसोदिया
27. राजस्थान की अमूल्य साहित्यिक धरोहर 'बाताँ री फुलवारी' कितने खण्डों में उपलब्ध है?
(a) 10
(b) 14
(c) 12
(d) 16
28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित है?
(a) गुण भाषा – वीरभान
(b) गुण रूपक- हेम कवि
(c) राज रूपक- केशवदास
(d) सूरज प्रकाश- अभयसिंह
29. राजस्थान साहित्य की कौन-सी श्रेणी कहानी या कथा विधा से संबंधित है?
(a) वात
(b) वेलि
(c) वचनिका
(d) विगत
30. लव स्टोरीज ऑफ राजस्थान की लेखिका कौन है?
(a) अरुणा रॉय
(b) गायत्री देवी
(c) लक्ष्मी कुमारी चुंडावत
(d) सुमित्रा सिंह
31. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. शिवचंद्र भरतिया को आधुनिक राजस्थानी का भारतेंदु हरिश्चंद्र कहा जाता है।
2. इनके द्वारा रचित केसर विलास राजस्थानी का पहला उपन्यास है। | इनमें से सही है-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
32. जमीन रो घणी कुणी एवं मींझर पुस्तकों के रचयिता हैं-
(a) पंडित अम्बिका दत्त
(b) लज्जा राम शर्मा
(c) शचीन्द्र उपाध्याय
(d) कन्हैयालाल सेठिया
33. जनसंख्या 2011 के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाले निम्नलिखित तीन जिलों का सही बढ़ता क्रम है-
(a) जैसलमेर > सिरोही > प्रतापगढ़
(b) जैसलमेर > प्रतापगढ़ > बूँदी
(c) जैसलमेर > प्रतापगढ़ > सिरोही
(d) प्रतापगढ़ > सिरोही > जैसलमेर
34. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या 6.85 करोड़ है।
2. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या दशकीय वृद्धि दर 17.7% है।
इनमें से कौन-सा सही नहीं है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
35. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के सर्वाधिक कुल जनसंख्या वाले जिलों को अवरोही क्रम में जमाएँ-
(a) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर
(b) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(c) जयपुर, जोधपुर, नागौर, अलवर
(d) जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
36. जनगणना 2011 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन- सा एक सही नहीं है?
(a) राजस्थान का जनसंख्या घनत्व 200 है।
(b) न्यूनतम जनसंख्या घनत्व जैसलमेर जिले का है।
(c) अधिकतम घनत्व के लिए जयपुर जिला पहले स्थान पर है।
(d) इनमें से कोई नहीं
37. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. राजस्थान में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर 64.1% है।
2. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी आबादी की साक्षरता दर क्रमशः 61.4% और 79.7%
इनमें से कौन-सा सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
38. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के निम्नलिखित जिलों में साक्षरता दर सर्वाधिक पाई गई है। | जिलों को ज्यादा से कम साक्षरता दर सही क्रम में चिह्नित कीजिए-
(a) कोटा, जयपुर, सीकर
(b) जयपुर, कोटा, अलवर
(c) जयपुर, झुंझुनूँ, सीकर
(d) कोटा, जयपुर, झुंझुनूँ
39. जनगणना 2011 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) राजस्थान का लिंगानुपात 943 है।
(b) राजस्थान में बाल लिंगानुपात 919 है।
(c) राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र में लिंगानुपात 933 है।
(d) राजस्थान में नगरी क्षेत्र में लिंगानुपात 928 है।
40. राजस्थान में 2011 में राज्य के औसत लिंगानुपात से कम लिंगानुपात रखने वाले कितने जिले हैं?
(a) 12
(b) 13
(c) 18
(d) 15
41. निम्न में कौन-सी खरीफ की फसलें हैं?
1. चावल
2. गेहूँ
3. बाजरा
4. चना
कूट-
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1, 2 और 3
42. राजस्थान में दो प्रमुख कपास उत्पादक जिले कौन-से हैं?
(a) अलवर एवं भरतपुर
(b) कोटा एवं बारौँ
(c) जयपुर एवं दौसा
(d) श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़
43. राजस्थान में माही कंचन, माही धवल और मेघा किसकी किस्में हैं?
(a) मक्का
(b) चना
(c) गेहूँ
(d) चावल
44. राजस्थान में सर्वाधिक बाजरा उत्पादक जिला कौन-सा है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) नागौर
(d) अलवर
45. जौ फसल के लिए अनुकूल भौतिक दशाएँ के संदर्भ में कौन-सा एक सही प्रतीत नहीं हो रहा है?
(a) तापमान – 15-20 डिग्री सेल्सियस
(b) वर्षा की मात्रा – 50-80 सेमी
(c) मिट्टी – काली मिट्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
46. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. बाजरा अनुसंधान केंद्र जोधपुर में स्थित है।
2. मक्का अनुसंधान केंद्र श्रीगंगानगर में स्थित है। इनमें से कौन-सा सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
47. गन्ने से संबंधित कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) गन्ना के लिए जलोढ़ मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त मानी जाती है।
(b) गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन श्रीगंगानगर जिले में होता है।
(c) Co-0238 (करण – 4) गन्ने की एक विशेष किस्म है।
(d) गन्ने के लिए वर्षा की मात्रा 50 से 100 सेंटीमीटर उपयुक्त मानी जाती है।
48. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक गेहूँ पैदा होता है?
(a) उदयपुर
(b) जैसलमेर
(c) श्रीगंगानगर
(d) बाड़मेर
49. उच्च न्यायालय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में उच्च न्यायालय का गठन सर्वप्रथम तीन प्रांतों कलकत्ता, बम्बई एवं इलाहाबाद में किया गया।
2. वर्तमान में भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या 25 है।
3. किसी भी संघ राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय नहीं है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. निम्नलिखित में से कौन किसी उच्च न्यायालय की अधिकारिता का किसी संघ राज्य क्षेत्र पर विस्तार या उससे अपवर्जन करता है?
(a) संसद विधि द्वारा
(b) संबंधित राज्य विधानमंडल विधि द्वारा
(c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(d) संबंधित राज्य के राज्यपाल द्वारा
51. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. पंजाब, हरियाणा और संघशासित प्रदेश चंडीगढ़ का एक सामूहिक उच्च न्यायालय है।
2. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह पर मद्रास उच्च न्यायालय की अधिकारिता है।
3. लक्षद्वीप पर केरल उच्च न्यायालय की अधिकारिता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
52. उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के संदर्भ में निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार
2. प्रारंभिक क्षेत्राधिकार
3. निरीक्षण संबंधी क्षेत्राधिकार
4. अपीलीय क्षेत्राधिकार ।
उपर्युक्त में से कौन-से क्षेत्राधिकार उच्च न्यायालय के
क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आते हैं?
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
53. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 214 – उच्च न्यायालयों का गठन
(b) अनुच्छेद 217 – उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति
(c) अनुच्छेद 231 – दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना
(d) अनुच्छेद 218 – उच्चतम न्यायालय से संबंधित कुछ उपबंधों का उच्च न्यायालयों पर लागू होना
54. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की रीति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की रीति के समान है।
2. उच्च न्यायालय का कोई स्थायी न्यायाधीश अपने पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात् भारत के किसी भी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
55. भारत के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की योग्यता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत के राज्य क्षेत्र में कम-से-कम पाँच वर्ष तक न्यायिक पद धारण कर चुका हो।
2. उच्च न्यायालय या ऐसे दो या अधिक न्यायालयों का लगातार कम-से-कम दस वर्ष तक अधिवक्ता रहा हो।
3. राष्ट्रपति की राय में पारंगत विधिवेत्ता हो ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
56. राजस्थान उच्च न्यायालय के संबंध में असत्य कथन की पहचान कीजिए-
(a) इसका उद्घाटन 29 अगस्त, 1949 को राजप्रमुख मानसिंह द्वारा किया गया था।
(b) प्रारम्भ में मुख्य न्यायाधीश कमलकांत वर्मा व 21 अन्य न्यायाधीशों ने शपथ ली है।
(c) जयपुर पीठ की स्थापना 31 जनवरी, 1977 को राष्ट्रपति के आदेश द्वारा की गई।
(d) उच्च न्यायालय की स्थापना जोधपुर में करने की सिफारिश बी. आर. पटेल समिति ने की थी।
57. राजस्थान उच्च न्यायालय के नियम, 1952 कब प्रभावी हुआ ?
(a) 16 जनवरी, 1952
(b) 15 अगस्त, 1952
(c ) 01 अक्टूबर, 1952
(d) 31 दिसम्बर, 1952
58. संविधान के कौन-से अनुच्छेद अधीनस्थ न्यायालयों से संबंधित हैं?
(a) अनुच्छेद 214 से 231
(b) अनुच्छेद 227 से 232
(c) अनुच्छेद 233 से 237
(d) अनुच्छेद 234 से 240
59. राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सर्वाधिक लम्बी अवधि तक पदासीन कौन रहे है?
(a) कैलाशनाथ वांचू
(b) जे. एम. पांचाल
(c) सरजू प्रसाद
(d) शरत कुमार घोष
60. राजस्थान उच्च न्यायालय के जिन न्यायाधीशों को 29 अगस्त, 1949 को शपथ दिलाई गई, उनमें से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) न्यायमूर्ति लाला नवल किशोर जोधपुर
(b) न्यामूर्ति कँवर लाल बापना- जयपुर
(c) न्यायमूर्ति जवान सिंह राणावत – कोटा
(d) न्यायमूर्ति त्रिलोचन दत्त – बीकानेर
61. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान में मुख्य निर्वाचन आयुक्त नहीं रहा है?
(a) एन. आर. भसीन
(b) अमरसिंह राठौड़
(c) इन्द्रजीत खन्ना
(d) एम. बी. शर्मा
62. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया था?
(a) अप्रैल, 1993
(b) जुलाई, 1994
(c) जनवरी, 1995
(d) अप्रैल, 1995
63. राज्य निर्वाचन आयोग किस प्रकार की एक संस्था है?
(a) सांविधिक संस्था
(b) संवैधानिक संस्था
(c) कार्यपालिका आदेश
(d) इनमें से कोई नहीं 'द्वारा स्थापित
64. राज्य निर्वाचन आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. संविधान में राज्य निर्वाचन आयुक्त की योग्यताओं का उल्लेख नहीं है लेकिन सामान्यतः भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को इस पद पर नियुक्त किया जाता है।
2. आयोग का कार्य पंचायती राज संस्थाओं तथा विधानसभा के चुनाव करवाना है।
इनमें से सही कथन का चयन कीजिए-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) ना तो 1 और ना ही 2
65. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।
2. राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यकाल का उल्लेख संविधान में किया गया है।
इनमें से सही कथन का चयन कीजिए-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
66. भारत के उच्चतम न्यायालय के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना भारत शासन नियम, 1919 के तहत हुई थी।
(b) अमेरिकी न्यायालय के समान भारत में भी एकीकृत न्यायालय की स्थापना की गई है।
(c) मूलतः उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या आठ निश्चित की गई थी, जिसमें एक मुख्य न्यायाधीश और सात अन्य न्यायाधीश थे।
(d) वर्तमान में न्यायाधीशों की कुल संख्या 31 है, जिसमें एक मुख्य न्यायाधीश और 30 अन्य न्यायाधीश हैं।
67. भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या वृद्धि के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही नहीं है/हैं?
1. न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति राष्ट्रपति में निहित है।
2. 99वें संविधान संशोधन का संबंध राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग से है।
3. न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित कॉलेजियम प्रणाली में भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की कुल संख्या चार है।
कूट-
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
68. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने किस वर्ष मे न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कोलेजियम व्यवस्था को अपनाया था?
(a) वर्ष 1993
(b) वर्ष 1996
(c) वर्ष 2015
(d) वर्ष 1973
69. 03 अक्टूबर, 2022 को किसे मेडिसिन के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2022 से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
(a) अर्डेम पटापाउटियन
(b) स्युकुरो मनाबे
(c) डेविड जूलियस
(d) स्वांते पाबो
70. गति शक्ति पोर्टल लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) गुजरात
71. ईरानी कप 2022 का खिताब किसने जीता है?
(a) सौराष्ट्र
(b) शेष भारत
(c) मद्रास
(d) विदर्भ
72. 12 अक्टूबर, 2022 को किस राज्य ने भारत के पहले 'कडावर स्लेंडर लॉरिस अभयारण्य' को अधिसूचित किया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तराखंड
73. 10 से 12 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित संयुक्त बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास 'इब्सामार VII' में कौन-सा एक देश प्रतिभागी नहीं है?
(a) मालदीव
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) दक्षिण अफ्रीका
74. वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2022 में भारत को 121 देशों में से कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 107वाँ
(b) 101वाँ
(c) 94वाँ
(d) 110वाँ
75. थंडी और कदमत समुद्र तटों को प्रतिष्ठित 'ब्लू फ्लैग प्रमाणन' प्राप्त हुआ है। यह कहाँ स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) लक्षद्वीप
76. भारत का 33वाँ हाथी रिज़र्व कौन-सा है, जिसे हाल ही में केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है?
(a) मयूरीभंज हाथी रिज़र्व
(b) महानदी हाथी रिज़र्व
(c) तराई हाथी रिज़र्व
(d) संबलपुर हाथी रिज़र्व
77. 18 अक्टूबर, 2022 को किसे भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड (BCCI) का नया अध्यक्ष चुना गया है?
(a) देवजीत सैकिया
(b) आशीष शेलार
(c) राजीव शुक्ला
(d) रोजर बिन्नी
78. 17 अक्टूबर, 2022 को किसने बुकर पुरस्कार 2022 जीता है?
(a) डेमन गलगुट
(b) सलमान रुश्दी
(c) गीतांजलि श्री
(d) शेहान करुणातिलका
79. 18-22 अक्टूबर, 2022 को डेफएक्सपो का 12वाँ संस्करण किस राज्य में आयोजित किया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
80. 30 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहाँ पर भारत की पहली सी-295 एम डब्ल्यू परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना की आधारशिला रखी है?
(a) ग्वालियर
(b) मुंबई
(c) भोपाल
(d) वडोदरा
81. 27 अक्टूबर, 2022 को एशिया की पहली पैथोजेन रिडक्शन मशीन का शुभारंभ कहाँ किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) भोपाल
(d) लखनऊ
82. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) अक्टूबर, 2022 में प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना 'युवा 2.0' की शुरुआत की गई है।
(b) इसे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।
(c) नेशनल बुक ट्रस्ट इसकी कार्यान्वयन एजेंसी है।
(d) इस योजना के पहले संस्करण की शुरुआत वर्ष 2021 में की गई थी।
83. बिहारी पुरस्कार से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. वर्ष 2022 के लिए 32वाँ बिहारी पुरस्कार डॉ. माधव हाड़ा
2. यह पुरस्कार वर्ष 1991 में के. के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा को प्रदान किया गया।
प्रारंभ किया गया।
3. इसे केवल बिहार से ताल्लुक रखने वाले लेखकों को प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) उपर्युक्त सभी
84. 07-08 अक्टूबर, 2022 को इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) कोटा
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) अलवर
85. राजस्थान रत्न पुरस्कार के संबंध में निम्न कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) 03 अक्टूबर, 2022 को 6 व्यक्तियों को यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।
(b) इस वर्ष इस पुरस्कार से दलवीर भंडारी, आर. एम. लोढ़ा, अनिल अग्रवाल, एल. एन. मित्तल, शीन कौफ निजाम और केसी मालू को सम्मानित किया गया।
(c) इस अवॉर्ड की शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी।
(d) इसमें दो लाख रुपए और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
86. 01 अक्टूबर, 2022 को राजस्थान में शांति और अहिंसा विभाग के गठन को मंजूरी दी गई है। यह किस विभाग के अधीन कार्य करेगा?
(a) गृह एवं न्याय विभाग
(b) कला संस्कृति विभाग
(c) कार्मिक विभाग
(d) सहकारिता विभाग
87. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अक्टूबर, 2022 में न्यायाधीश पंकज मिथल ने राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली है।
2. जस्टिस पंकज मिथल ने राजस्थान उच्च न्यायालय के 41वें मुख्य न्यायाधीश है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
88. 27 अक्टूबर, 2022 को राजस्थान सरकार ने किसे राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है?
(a) उषा शर्मा
(b) उमेश जोशी
(c) उमेश मिश्रा
(d) मोहनलाल लाठर
89. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. नेशनल हेरीटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना (HRIDAY) की शुरुआत 21 जनवरी, 2015 को की गई।
2. योजना के तहत 10 शहरों विकास के लिए चिन्हित किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
90. हृदय योजना में राजस्थान का कौन-सा शहर शामिल है?
(a) जयपुर
(c) जोधपुर
(b) ब्यावर
(d) अजमेर
91. विश्व का सबसे बड़ा सफारी पार्क किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
92. 'अंबेडकर: ए लाइफ' नाम से पुस्तक लिखने की घोषणा किसने की है?
(a) धीरेंद्र झा
(b) शशि थरूर
(c) चंद्रचूर घोष
(d) डॉ. थॉमस मैथ्यू
IQRA WITH TAJ SIR