इंटरनेट डेस्क। सुबह के समय हर किसी को जल्दी होती है और ऐसे में हर कोई चाहता है की उसे समय पर नाश्ता मिल जाए। ऐसे नाश्ता भी हेल्दी हो तो फिर उसका मजा ही कुछ और होता है। ऐसे में आज आपके लिए लेकर आए है रवा उत्तपम बनाने की रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आएगी।
सामग्री
2 -कप- रवा
1 कप- दही,
नमक- स्वादानुसार
1 हरी मिर्च
1 प्याज
1 टमाटर
1 शिमला मिर्च
विधि
आपको रवा उत्तपम बनाने के लिए सबसे पहले दही में रवा को घोलना है। फिर इसमें सारी सामग्री बारिक काटकर मिला देनी है। आपके पास एक चीले जैसा गाढ़ा घोल तैयार हो जाएगा। इसके बाद आपको तवा गरम करना है और हल्का से तेल लगाकर रवा उत्तपम के मिक्सर को डालना है। अब इसे डोसे की तरह फैलाएं और दोनों तरफ से तेल लगाकर अच्छे से पकाएं। आपका रवा उत्तपम तैयार हैं।
pc-bloggistan.com
#Recipe #Tips #सबह #क #बरकफसट #हग #आपक #भ #शनदर #बन #ल #आप #भ #रव #उततपम