इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के बीच भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे अभी तक मैदान में नजर नहीं आई है। कल हुए प्रदर्शन में भी वो दिखाई नहीं दी। लेकिन इसका बड़ा कारण यह सामने आया है की वसुंधरा राजे इस समय एक अन्य प्रदेश की जिम्मेदारी संभाल रही है और ये जिम्मेदारी उन्हें केंद्रीय नेतृत्व ने सौंपी है।
बताया जा रहा है की वसुंधरा राजे इस समय झारखंड में है, नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर कई राज्यों में बीजेपी लोकसभा वार सीटों पर अपने दिग्गज नेताओं से प्रचार करवा रही है। इसी सिलसिले में राजस्थान बीजेपी से वसुंधरा राजे झारखं डमें जिम्मेदार संभाले हुए है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज झारखंड के दुमका पहुंचेगी, यहां कैराबनी में जनसभा को संबोधित करेंगी, फिर यहां से गिरिडीह जाएंगी। इसके बाद 15 जून को गिरिडीह में पत्रकारों से बात करने के बाद डुमरी में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में भाग लेंगी।
pc- aaj tak
#Rajasthan #परव #सएम #रज #सभल #रह #अब #इस #परदश #क #जममदर #लकसभ #चनव #क #लए #तयरय #हई #शर….