इंटरनेट डेस्क। आपके पास आधार कार्ड है और वो 10 साल पुराना हो गया है तो आपको उसे अपडेट करवाने की जरूरत है, अगर आपने ये नहीं करवाया है तो आपको इसे अपडेट करवा लेना चाहिए। इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। ऐसा इसलिए की फ्री आधार अपडेशन को लेकर लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है।
पहले आधार को फ्री में अपडेट कराने की लास्ट डेट 14 जून थी, जिसे बढ़ाकर अब 14 सितंबर कर दिया गया है। यानी के आपके पास अब तीन महीने का समय और आ गया है। ऐसे में जिसने भी आधार अपडेट नहीं करवाया है वो करवा सकते है।
ऑनलाइन फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार
बता दें, कोई भी आधार होल्डर अपने आधार को फ्री में ऑनलाइन अपडेट कर सकता है। मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी आधार पोर्टल एक जरिये ऑनलाइन अपडेट की व्यवस्था है। इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
pc- zee business
#Aadhaar #Card #update #Aadhaar #free #months #pay #business #News #Hindi