You are currently viewing Insurance Claim Tips:  इंश्योरेंस क्लेम करने से पहले जान ले आप भी ये बाते, नहीं तो होते रहेंगे परेशान

इंटरनेट डेस्क। कार एक्सीडेंट होने चोरी होने की स्थिति में हम इंश्योरेंस क्लेम करते है, लेकिन कई बार सबकुछ अच्छा करने के बाद भी आपका इंश्योरेंस क्लेम फैल हो जाता है आपका पैसा रूक जाता हैं ऐसे में आप फिर से उसी प्रोसेस में लगते है और फिर वहीं काम करते है।

लेकिन अगर आप क्लेम फाइल करने से पहले सही जानकारी लेते हैं और पक्की डिटेल्स के साथ खुद को मजबूत करते हैं तो आपको क्लेम जल्दी मिल जाता है और आपका काम समय पर पूरा हो जाता है। ऐसे में आज जानने की कोशिश करेंगे की हमे क्लेम करने से पहले किन बातों का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

एफआईआर दर्ज कराएंः कार इंश्योरेंस क्लेम करने से पहले पुलिस थाने में एफआईआर जरूर दर्ज कराएं।

इंश्योरेंस पॉलिसी के नियम और शर्तें जानेः इंश्योरेंस पॉलिसी के नियम और शर्तें पढ़े और अच्छे से समझे।

इंश्योरेंस कंपनी को पूरी जानकारी देंः क्लेम करते समय इंश्योरेंस कंपनी को पूरी और सही जानकारी दे।

क्लेम फॉर्म सही से भरेंः इसके साथ ही क्लेम फॉर्म को भरते समय कोई भी गलती नहीं करें। हमेशा सही जानकारी भरे।

#Insurance #Claim #Tips #इशयरस #कलम #करन #स #पहल #जन #ल #आप #भ #य #बत #नह #त #हत #रहग #परशन