You are currently viewing Cyclone Biparjoy:  गुजरात में बिपारजॉय के बाद तबाही के निशान, 4500 से ज्यादा गांवों में बिलजी ठप, निचले इलाको में भरा पानी

इंटरनेट डेस्क। चक्रवाती तूफान ;बिपारजॉय के कारण गुजरात के कई जिले प्रभावित हुए है। यहां अब तूफान के गुजर जाने के बाद तबाही के निशान दिखाई दे रहे है। तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कच्छ में हालात ऐसे है जैसे बाढ़ आ गया हो।

खबरों के अनुसार तूफान से गुजरात के कई इलाकों में बिजली के 5 हजार से ज्यादा खंभे क्षतिग्रस्त हो गए और 4,600 गावों में बिजली सप्लाई ठप हुई। अधिकारियों की माने तो 3,580 गावों में बिजली की सप्लाई बहाल हो गई है वहीं 1,000 से अधिक गांवों में अब भी बिजली नहीं है। कच्छ के भुज में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से कई पेड़ उखड़ गए हैं।

वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो चक्रवात बिपरजॉय को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने लैंडफॉल के बाद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और हालातो का जायजा लिया। एनडीआरएफ के महानिदेशक के अनुसार गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के आने के बाद किसी की जान नहीं गई है। वहीं तूफान ने जब गुजरात में लैंडफॉल किया तब कच्छ और सौराष्ट्र में तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। इसके चलते कई जगह भारी नुकसान पहुंचा है।

pc- hindustan

#Cyclone #Biparjoy #गजरत #म #बपरजय #क #बद #तबह #क #नशन #स #जयद #गव #म #बलज #ठप #नचल #इलक #म #भर #पन