You are currently viewing Travel Tips: You should also reach here with family, you will get to see a lot| lifestyle News in Hindi

इंटरेनट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए। इसका कारण यह है की अब वेकेशन के समाप्त होने का समय आ गया है और आपके पास भी समय कम बचा है। ऐसे में आप भी बिना देर किए तैयारी किजिए और निकल पड़िए अपना बैग उठाकर घूमने के लिए।


शिमला

आपको इस बार की यात्रा शिमला की कर लेनी चाहिए। हालांकि अभी आपको यहा भीड़ दिखाई देगी, लेकिन आप चाहे तो यहां आ सकते है। यहां आपको घूमने के लिए भी खूब सारी जगह मिल जाएगी। ऐसे में आपके लिए इस मौसम के यहां की यात्रा करना अच्छा होगा। 


मनाली

मनाली हिमाचल प्रदेश का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहां पूरे भारत से लोग घूमने के लिए इस मौसम में आते है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा। ऐसे में आपको एक बार यहां की यात्रा जरूर करनी ही चाहिए।

pc- opoyi.com, janpathtimes.com,punjabkesari.in

 


#Travel #Tips #reach #family #lot #lifestyle #News #Hindi