इंटरनेट डेस्क। एक तरफ देश के कई राज्य तूफान बिपरजॉय से जूझ रहे है तो एक तरफ उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश और बिहार में जून में ऐसी गर्मी पड़ी है जिसने लोगों की जान ले ली है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पिछले 24 से 36 घंटों के दौरान यूपी और बिहार में गर्मी और हीटवेव से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है।
खबरों के अनुसार यूपी के बलिया में हीट स्ट्रोक के कारण 3 दिन में 54 लोगों की मौत हो गई तो वहीं, पटना में पिछले 24 घंटे में गर्मी से बीमार 35 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा बिहार के अन्य जिलों में भी 9 लोगों की मौत की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भीषण गर्मी और लू का कहर की यहां लोगों की मौत का कारण बना हुआ है। यूपी और बिहार में हीट स्ट्रोक से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग ने यूपी और बिहार के कई जिलों में गर्मी का अलर्ट जारी किया है।
pc-cgwall.com
#Heat #stroke #UPBihar #यप #और #बहर #म #हट #सटरक #स #स #अधक #लग #क #मत #मसम #वभग #न #कय #अलरट