इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में राजनीति से लेकर क्रिकेट तक कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इस समय जो सबसे बड़ी खबर है वो यह है की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले साल पीसीबी के अध्यक्ष चुने गए नजम सेठी ने इस बार बोर्ड अध्यक्ष की उम्मीदवारी की रेस से खुद को अलग कर लिया है। खबरें तो यह भी चल रही है उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष का पद भी छोड़ दिया है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सेठी ने अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी से नाम वापस लेते हुए कहा कि वे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच विवाद की जड़ नहीं बनना चाहते हैं। ऐसे में यह तय की पाकिस्तान क्रिकेट में राजनीति की एंट्री हो चुकी है।
‘मीडिया रिपोटर्स के अनुसार नजम सेठी ने पीसीबी के प्रमुख के रूप में पद छोड़ दिया है। सेठी एक अंतरिम प्रबंधन समिति का नेतृत्व कर रहे थे जो पिछले दिसंबर से बोर्ड चला रही थी। लेकिन इस कमेटी का कार्यकाल 21 जून को समाप्त होने वाला था। नजम सेठी ने उम्मीदवारी वापस लेने की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी थी।
pc- tribuneindia.com,businesstoday.in,a sports
#PCB #Sethi #race #post #PCB #chairman #left #post #months #sports #News #Hindi