इंटरनेट डेस्क। किसानों के लिए केंद्र सरकार कई योजनाओं का संचालन करती है और इन योजनाओं में से ही एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में किसानों को सरकार की और से हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते है। लेकिन वो साल में तीन बार मिलते है। यानी के दो दो हजार की किस्त में।
एसे में किसानों को अब तक 13 किस्ते मिल चुकी है और 14 वीं का इंतजार है जो कभी भी पूरा हो सकता है। ऐसे में 14 वीं किस्त आपको तभी मिलेगी जब आपको कोई गलती नहीं कर रहे हो। तो जानते है किन गलतियों से आपकी 14वीं किस्त रूक सकती है।
नंबर 1
योजना से जुड़े लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर आप इसे नहीं करवाते हैं तो किस्त अटक सकती है।
'
नंबर 2
आपके लिए भू-सत्यापन करवाना भी अनिवार्य है। इसे नहीं करवाया है तो भी आपकी किस्त अटक सकती है।
pc- naidunai
#Kisan #Yojana #कर #द #ह #आपन #भ #य #द #गलतय #त #खत #म #आन #वल #14व #कसत #जरर #रकग