इंटरनेट डेस्क। आप भी जयपुर घूमने आने का प्लान कर रहे है तो आपको बस थोड़ा सा और इंतजार करना होगा। बारिश के शुरू होने के बार आप जयपुर की यात्रा करें आपको यहां घूमकर मजा आ जाएगा। आप यह कहेंगे की शानदार नजारे आपने जयपुर में देंखे है। ऐसे में आप अगस्त में यहां आ सकते है।
आमेर फोर्ट जाए
आप जयपुर की यात्रा में पहला जो ट्यूर बनाए वो आमेर फोर्ट का बनाए। आमेर फोर्ट को राजस्थान ही नहीं दुनियां के पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट्स में गिना जाता है। यहां बारिश के बाद आपको शानदार नजारे देखने को मिलेंगे। यहां आप आमरे का मावठा देख सकेंगे साथ ही हाथी सवारी भी आपको पसंद आएगी।
जयगढ़ फोर्ट
इसके बाद आप यहां से जयगढ़ फोर्ट भी जा सकते है और वहीं से आप नाहरगढ़ फोर्ट भी जा सकते है। यहां से आपको पूरे जयपुर का दीदार होगा। बारिश के मौसम में तो यहां आपको अलग ही नजारे देखने को मिलेंगे। ऐसे में आप यहा एक बार जरूर आए।
pc- danik bhaskar,aapkarajasthan.com,punjabkesari.in
#Travel #Tips #onset #monsoon #forget #beauty #Jaipur #lifestyle #News #Hindi